Prabhat Times

Srinagar श्रीनगर(rapid action against terrorists of pahalgam) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतकवादी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोटकों की मदद से उड़ा दिया गया है।

भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को उस समय सतर्कता दिखानी पड़ी जब हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के मोगामा स्थित घर की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बॉक्स मिला। इस बॉक्स से तार बाहर निकले हुए थे।

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध बॉक्स मिला। प्रारंभिक जांच में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का संदेह हुआ।

मौके पर पहुंचे भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की इंजीनियरिंग टीम ने बम की पुष्टि की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉक्स को स्थल पर ही नष्ट किया गया, जिससे तेज विस्फोट हुआ।

इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। घर का एक हिस्सा जरूर उड़ गया।

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल शेख के त्राल स्थित घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया है।

इससे इस बात का संदेह हो रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी।

सुरक्षा बलों को आशंका है कि मौके पर और विस्फोटक सामग्री हो सकती है, इसलिए पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

आसिफ शेख को पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी।

TRE द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद सुरक्षाबलों ने आक्रामक ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की रणनीति अपनाई जा रही है।

दक्षिण कश्मीर के त्राल स्थित आतंकी आसिफ शेख का घर।
दक्षिण कश्मीर के त्राल स्थित आतंकी आसिफ शेख का घर।
सर्च टीम ने बताया कि आतंकी के घर में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी।

—————————————————————————

संत निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस पर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1