Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (most wanted happy pasiya arrested in america) भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है.

यह गिरफ्तारी यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की ओर से की गई है. NIA ने हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

दरअसल, पंजाब में पिछले कुछ महीनों में हुई 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में उसका नाम सामने आया है. वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन का सक्रिय कमांडर है.

ISI का मोहरा बना हैप्पी पासिया

बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से कथित तौर पर जुड़े पासिया ने न केवल आतंकी हमलों की योजना बनाई, बल्कि चंडीगढ़ और जालंधर जैसे संवेदनशील इलाकों में ग्रेनेड और विस्फोटक हमलों की जिम्मेदारी भी खुद ली.

जैसे- चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमला, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका, इन सभी मामलों में उसका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है.

युवाओं पर पैसे का थोक करवाता था हमला

हैप्पी पासिया पर यह भी आरोप है कि उसने स्थानीय स्कूली छात्रों को ट्रैक्टरों के गोदाम में डकैती में इस्तेमाल किया था.

कुछ समय पहले पंजाब पुलिस ने उसके गिरोह के तीन लोग- लवप्रीत सिंह, करणदीप सिंह और बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

इनके पास से एक एके-47, ग्लॉक हथियार और दो अन्य हथियार बरामद हुए. इसमें सभी साठगांठ चूल्हे रोड ब्लास्ट शामिल थे.

अमेरिका में हिरासत और प्रत्यर्पण की तैयारी

यूएस एजेंसियों ने हैप्पी पासिया को इमीग्रेशन उल्लंघन के तहत हिरासत में लिया है. भारत अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की तैयारी सकती है.

हैप्पी पासिया की हिरासत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले ही उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था.

पंजाब में इन वारदातों में वांछित है हैप्पी पासियां

  • 24 नवंबर – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया, फटा नहीं; पासिया ने जिम्मेदारी ली।

  • 27 नवंबर – गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट।

  • 2 दिसंबर – SBS नगर, काठगढ़ थाने में विस्फोट; तीन आतंकी गिरफ्तार।

  • 4 दिसंबर – मजीठा थाना, अमृतसर में संदिग्ध धमाका; पुलिस ने इंकार किया, विधायक ने आतंकी घटना बताया।

  • 13 दिसंबर – अलीवाल बटाला थाना पर हमला; जिम्मेदारी पासिया ने ली।

  • 17 दिसंबर – इस्लामाबाद थाने पर हमला; DGP ने पुष्टि की कि यह आतंकी हमला था।

  • 16 जनवरी – जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी के घर ग्रेनेड हमला।

  • 19 जनवरी – गुमटाला चौकी पर धमाका; BKI ने जिम्मेदारी ली।

  • 3 फरवरी – फतेहगढ़ चूडियां रोड पर पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया।

  • 14 फरवरी – डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर हमला।

  • 15 मार्च – ठाकुर द्वारा मंदिर, अमृतसर पर हमला; मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर।

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1