Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (manoranjan kalia grenade attack case nia entry) पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक मामले की जांच में एनआईए की एंट्री हो गई है। पता चला है कि एनआईए की टीम बीते दिन ही जालंधर पहुंच गई थी।

एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना संबंधी कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों के साथ साथ मनोरंजन कालिया से भी मिलकर जानकारी हासिल की है।

उधर, कमिश्नरेट पुलिस, काउंटर इंटेलीजैंस के साथ साथ सेंट्रल एजंसियों की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा आज दोपहर यू.पी. से भी दो युवको को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। लेकिन फिलहाल संवेदनशील मामले की जांच में जुटे सभी पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

बता दें कि विगत रात्रि मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक हुआ। कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक की दहल जालंधर से दिल्ली तक सुनी गई।

देश के गृह मंत्री अमित शाह तक ने मनोरंजन कालिया से बात कर हालचाल जाना।

पता चला है कि गृह मंत्रालय द्वारा इस संवेदनशील मामले की तह तक पहुंचने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को एक्टिव किया है।

ग्रेनेड अटैक मामले में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दो युवकों कि गिरफ्तारी की जा चुकी है। दोनो आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया गया है।

उधर पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं ग्रेनेड अटैक की साजिश सीमा पार से रची गई है। वारदात में जिशान अख्तर, शहजाद भट्टी जैसे खतरनाक अपराधी शामिल हैं।

ग्रेनेड अटैक की जांच में एनआईए की एंट्री

वारदात में बार्डर पार बैठे खतरनाक अपराधियों की एंट्री के पश्चात केंद्रीय एजेंसियां भी सतर्क हो चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम जालंधर पहुंच चुकी है।

ये भी पता चला है कि एनआईए की टीम ने कमिश्नरेट जालंधर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया से भी मुलाकात कर काफी लंबी बातचीत की है।

——————————————————————–

ऐसे आसानी से हो जाएगा NDA एग्ज़ाम क्रेक – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत

———————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1