Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (gold rate crossed 1 lakh) दुनिया भर के बाजारों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

रिटेल मार्केट में 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद अब फ्यूचर्स मार्केट में भी सोना रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

सोना अब तेजी से 1 लाख रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है.आज कमोडिटी मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Price Today) ने नया रिकॉर्ड बना दिया.

मंगलवार को MCX पर जून वायदा (Gold June Futures) 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. ये दाम पिछले सेशन के मुकाबले करीब 1,900 रुपये ज्यादा है.

MCX पर जून वायदा (Gold June Futures) ने 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया हाई छुआ, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस उछाल के साथ सोना अब 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचने से सिर्फ 833 रुपये दूर है.

फिजिकल मार्केट की बात करें तो सोना बिना GST के 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. 3% GST जोड़ने के बाद इसका रेट 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चला गया, जिससे गोल्ड की चमक और बढ़ गई है.

हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है सोना

मंगलवार की सुबह जब मार्केट खुला तो सोना पहली बार 98,000 रुपये के पार गया और कुछ ही मिनटों में 99,000 रुपये की ऊंचाई भी पार कर गया.

ये तेजी सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है, इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

कॉमेक्स गोल्ड 3,504.12 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच चुका है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

क्यों बढ़ रही सोने की डिमांड?

ट्रंप के टैरिफ और ट्रेड पॉलिसी ने दुनिया भर के शेयर बाजारों में हलचल मचा दी है.

अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है और इसके साथ ही वैश्विक मंदी की आशंका भी बढ़ रही है.

ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में सोने की तरफ मुड़ रहे हैं.

जानकारों का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन और फेडरल रिजर्व पर दबाव की वजह से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

सोने में तेजी के 3 कारण

  1. अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। इससे इकोनॉमी के बढ़ने की रफ्तार धीमी हो सकती है। ग्लोबल मंदी की आशंका भी बढ गई है। ऐसे में लोग सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। मंदी के समय सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है।

  2. डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब रुपया कमजोर होता है तो इसे इंपोर्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। इस साल रुपए में लगभग 4% की गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।

  3. शादियों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में सोने के गहनों की मांग बढ़ रही है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में ज्वेलर्स ने बताया कि ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी है, क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखते हैं।

अबतक कितना चढ़ चुका है सोना?

31 दिसंबर 2024 से लेकर अब तक सोना 22,918 रुपये महंगा हो चुका है, यानी इस साल अब तक सोने ने करीब 30% का शानदार रिटर्न दिया है.

सिर्फ 2 अप्रैल 2025 के बाद से ही सोना वायदा लगभग 9.5% चढ़ चुका है. अप्रैल का महीना गोल्ड इनवेस्टर्स के लिए बहुत ही फायदे का रहा है.

इस महीने अब तक सोना 9,000 रुपये से ज्यादा उछल चुका है, जिसमें से 6,000 रुपये की तेजी पिछले एक हफ्ते में आई है.

चांदी की चमक भी कुछ कम नहीं

सोने के साथ-साथ चांदी की चमक भी बढ़ रही है. MCX पर मई वायदा में चांदी 550 रुपये की तेजी के साथ 95,850 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही है.

सोमवार को ये 95,247 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी का ऑल टाइम हाई 1,04,072 रुपये प्रति किलो है, यानी ये भी धीरे-धीरे अपने टॉप के पास पहुंच रही है.

 

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1