Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jaat movie church seen controversy fir) बॉलीवुड स्टार सन्नी दियोल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट विवादों में आ गई है।

कमिश्नरेट जालंधर पुलिस द्वारा ईसाई समाज की शिकायत पर सन्नी दियोल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ईसाई समुदाय का आरोप था कि जाट फिल्म में चर्च वाले सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इसी बीच पता चला है कि एफआईआर दर्ज होेन के तुरंत बाद जाट फिल्म से शुक्रवार को चर्च का विवादित सीन हटा दिया गया।

बता दें कि ईसाई समुदाय के अल्टीमेटम के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

इससे पहले ईसाई समाज द्वारा फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठाई थी।

प्रदर्शन के बाद जालंधर के सदर थाने में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले वह फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहतक पहुंचे थे।

ईसाई समुदाय  15 अप्रैल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमे कहा गया था कि कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में जाट फिल्म रिलीज हुई।

फिल्म में रणदीप हुड्डा ने हमारे ईसा मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया।

रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे और हमारे शब्द आमीन का अनादर किया गया।

शिकायत में कहा गया कि फिल्म में यह भी कहा गया कि आपके प्रभु ईसा मसीह सो रहे हैं और उन्होंने मुझे भेजा है।

ऐसे में जो लोग ईसा मसीह के विरोधी हैं, वे ऐसी फिल्में देखकर हमारे चर्चों पर हमला करेंगे। इसे देखकर देश-विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय में गुस्सा है।

कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्टरों को जांच के लिए बुलाया जाएगा. जल्द केस में नामजद किए गए सभी अभिनेताओं को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। इसे लेकर उन्हें पहले नोटिस जारी किया जाएगा।

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1