Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (pahalgam terrorist attack) पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत गुस्से में हैं. गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इसी बीच सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ कर वापस भारत लौटे.  उधर, जांच एजेंसियों द्वारा आतंकियों के स्कैच जारी कर दिए गए हैं।

बुधवार सुबह पीएम मोदी का विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पीएम मोदी ने बगैर कोई भी वक्त गंवाए एयरपोर्ट पर हाई लेवल बैठक की.

इस बैठक सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर आव-भाव देखकर लग रहा है कि वह काफी दुखी हैं.

पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल में शायद यह पहला मौका है, जब वह विदेश का दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौटे हैं. यह संकेत बता रहा है कि देश में अगले कुछ घंटे में बड़ा होने वाला है.

जिस तरीके से पीएम मोदी, अमित शाह और इनके सबसे भरौसेमंद अजित डोभाल एक्शन में है, स्पष्ट है कि भारत इस आतंकी वारदात का बदला लेगा।

वारदात के बाद से ही बार्डर पर भी खलबली मची हुई है। हालात देखते हुए चर्चा छिड़ चुकी है कि बार्डर पर एक बार फिर कुछ बड़ा होने वाला है।

3 आतंकियों की स्केच जारी

पहलगाम के आतंकी हमले की जांच जारी है. सुरक्षा एजेंसियों ने चश्मदीदों से पूछताछ के बाद 3 आतंकियों के स्केच जारी की है.

Sketch

हमले पर बड़ा खुलासा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था।

बताया जा रहा है कि हमले को अंजाम देने में छह आतंकी शामिल थे। जानकारी मिली है कि हमलावरों ने एक से सात अप्रैल तक इस इलाके की रेकी की।

सुरक्षाबलों को घटनास्थल से कुछ दूर बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल मिली है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसका इस्तेमाल किया हो सकता है।

खुफिया सूत्रों से पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। कुल छह आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया। टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने हमले की साजिश रची है।

एक्शन के लिए तैयार भारतीय सेना 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह उस जगह पर भी गए जहां आतंकियों ने इस कायराना हमले को अंजाम दिया था.

हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय – सीएम मान

सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

खौफ में पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के भारत के जवाब से पहले ही पाकिस्तान खौफ में है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने बॉर्डर के आस-पास मिलिट्री की तैनाती बढ़ा दी है और सैन्य विमान तैनात कर दिए हैं. फ्लाइट डाटा से खुलासा. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की है.

सोशल मीडिया पर फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट राडार 24 के कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के विमानों को कराची स्थित दक्षिणी वायु कमान से लाहौर और रावलपिंडी के पास उत्तर में स्थित एयरबेसों के लिए उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है.

उत्तरी क्षेत्र में स्थित ये एयरबेस भारतीय सीमाओं के सहसे करीब पाकिस्तानी एयरफोर्स का एयरबेस हैं. रावलपिंडी में PAF बेस नूर खान है जो पाकिस्तान के प्रमुख ऑपरेशनल बेस में से एक है.

आतंकियो की तलाश करेगा सबसे ताकतवर ध्रुव हेलीकॉप्टर

सेना ने अपने श्रीनगर और आसपास के इलाकों में अपने एक सबसे ताकतवर ध्रुव हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरने की अनुमति दी है.

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यह फैसला आतंकवाद के खिलाफ एक्शन में और तेजी लाने के लिए किया गया है.

पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 27 पर्यटक मारे गए हैं. इसमें एक इजरायली और एक इतावली नागरिक शामिल हैं. यह हमला बीते दो दशक में पर्यटकों पर सबसे बड़ा हमला था.

इस आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना फुल एक्शन मोड में आ गई है. इस एक्शन में एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

एचएएल ध्रुव एक देसी हेलीकॉप्टर है. इस हेलीकॉप्टर को खासतौर पर पहाड़ी इलाकों के लिए ही तैयार किया गया है.

इस हेलीकॉप्टर का मुख्य काम टोही, सैनिकों और सामानों को लाने ले जाने और इमरजेंसी मेडिकल सर्विस उपलब्ध करवाना है.

श्रीनगर और आसपास के इलाकों में इस हेलीकॉप्टर की तैनाती से आतंकवादियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी.

अधिकारियों के मुताबिक ध्रुव हेलीकॉप्टर के उन्नत सेंसर और नाइट विजन उपकरण इसे रात और दिन दोनों समय अभियान चलाने में सक्षम बनाते हैं.

दुर्गम इलाकों के लिए परफेक्ट

यह हेलीकॉप्टर सियाचिन जैसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में भी बेहद कारगर है. यह हेलीकॉप्टर 5.5 टन वर्ग का है. इस हेलीकॉप्टर के कई वैरिएंट हैं.

ध्रुव एमके-3 और एके-4 में बेहद पावरफुल इंजन लगे हैं. ये हेलीकॉप्टर 6100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम हैं.

इस हेलीकॉप्टर के रुद्र वैरिएंट में 20 मिमी के तोप, रॉकेट और मिसाइलें लगे हैं. इस हेलीकॉप्टर में केवलर और कार्बन फाइबर से बना कॉकपिट क्रैश प्रतिरोधी है.

इसमें दोहरा इंजन लगा है. ऐसे में एक इंजन फेल होने के बाद भी यह नॉर्मल उड़ान जारी रख सकता है.

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सेना और सुरक्षा बल घाटी के इलाकों में आतंकवादियों को खोज निकालने ने फुल एक्शन में है.

रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकवादी घटना को अंजाम देने के बाद कश्मीर के जंगलों में छिपे हो सकते हैं. सेना और सुरक्षा बल इनके खिलाफ पूरी तैयारी से एक्शन शुरू कर चुकी है.

 

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1