Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (Pahalgam Terror Attack PM narendra modi) पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दहशत का माहौल व्याप्त है.

हमले के तुरंत बाद साऊदी अरब दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को पहलगाम जाने के लिए कहा और साथ ही कहा है कि आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं।

उधर, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी हमले के बारे में सुरक्षा एजेंसियो को इनपुट मिले थे।

आतंकियों ने पहले वारदात स्थल पर रैकी की और फिर हथियार पहुंचा कर गोलियों की बौछार।

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं.

20 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में 20 से अधिक लोगों के मौत की आशंका है. 2 से 3 आतंकियों ने पर्यटकों पर 40 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. एनआईए की टीम कल पहलगाम जा सकती है.

पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में आर्मी की ड्रेस में आए दो आतंकियों ने फायरिंग की। - Dainik Bhaskar

आतंकियों को बख्शेंगे नहीं – पीएम मोदी

इसके हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”

पीएम मोदी ने कहा, “प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.”

पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा – पहले रेकी की फिर हथियार पहुंचाए

सुरक्षा एजेंसियो ने पहलगाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक ऐसी जानकारी पहले से थी कि आतंकी साउथ कश्मीर में किसी पर्यटक स्थल को निशाना बना सकते हैं.

सुरक्षा एजेंसी के हवाले से इस इनपुट में यह भी कहा था कि आतंकी गैर कश्मीरी को मजहब के नाम पर निशाना बना सकते हैं.

सुरक्षा एजेंसी में यह भी बताया है कि आतंकियों नहीं इस जगह की पहले रेकी की थी. ओवरग्राउंड सपोर्ट की मदद से आतंकी यहां हथियार पहुंचाने में सफल हुए हैं

श्रीनगर पहुंचे हुए गृह मंत्री अमित शाह

पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई जिसमें आईबी चीफ, गृह सचिव बैठक शामिल हुए. बैठक के बाद गृह मंत्री श्रीनगर के लिए रवाना हो गए.

गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस घटना की जानकारी दी, जिसमे बाद पीएम ने उन्हें घटनास्थल पर जाने के लिए कहा.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी है और आतंकवादी हमले के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

कड़ी कार्रवाई करेंगे- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं.

इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.

उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे.’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल सऊदी अरब में हैं.

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1