Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Surjit 5S Women’s Hockey Gold Cup from April 5) सुरजीत 5एस महिला हॉकी गोल्ड कप 5 अप्रैल से स्थानीय ओलंपियन सुरजीत ‘फाइव-ए-साइड’ हॉकी स्टेडियम, बर्लटन पार्क में खेला जाएगा।

सुरजीत हॉकी सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष लेख राज नायर, आई.आर.एस. (सेवानिवृत्त) अनुसार यह टूर्नामेंट सुरजीत हॉकी सोसायटी द्वारा हर साल भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व ओलंपियन स्वर्गीय सरदार सुरजीत सिंह रंधावा के नाम को जीवित रखने के लिए आयोजित किया जाता है, जिन्होंने 7 जनवरी 1984 को जालंधर के पास एक दुखद कार दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी ।

सोसायटी के सीईओ  इकबाल सिंह संधू, पी.सी.एस. (सेवानिवृत्त) के मुताबिक यह प्रथम महिला हॉकी टूर्नामेंट ‘लीग-कम-नॉकआउट’ आधार पर खेला जाएगा।

देश की आठ टीमें, क्रमश: सेंट्रल रेलवे मुंबई, पंजाब इलेवन, सी.आर.पी.एफ. दिल्ली, उत्तर रेलवे दिल्ली, हरियाणा इलेवन, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सोनीपत की टीमें भाग लेंगी।

टीमों को दो पूल में बांटा गया है और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा।

श्री संधू ने बताया कि हॉकी इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए रोहिणी बोपन्ना, (कर्नाटक) को तकनीकी निदेशक, जी.एस. संगा को अंपायर मैनेजर, रेनू बाला, हरिंदर कौर और रेनू को तकनीकी अधिकारी,  दीपा (दिल्ली), भाग्यश्री अग्रवाल (महाराष्ट्र), शिवानी शर्मा (हरियाणा) और धर्मबीर कौर (पंजाब) अंपायर नियुक्त किए गया हैं।

सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष लखविंदरपाल सिंह खैरा अनुसार, टीमों को 2.57 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रसिद्ध खेल प्रमोटर और गाखल ग्रुप अमेरिका के अध्यक्ष अमोलक सिंह गाखल द्वारा प्रायोजित किया गया है, जो हर साल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5.51 लाख नकद पुरस्कार देते आ रहे हैं।

इसी प्रकार टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बेस्ट गोलकीपर को 21,000 की नगद राशि के साथ स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

महासचिव सुरिंदर सिंह भापा के कहा कि ये मैच स्टेडियम में ‘डे ऐंड फ्लड लाइट’ में खेले जाएंगे और दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।

खिलाड़ियों और अधिकारियों के रहने, परिवहन, सुरक्षा, चिकित्सा आदि की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

कार्यवाहक सचिव रणबीर सिंह टुट ने बताया कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल, तीसरे व चौथे स्थान और फाइनल मैच 7 अप्रैल को खेले जाएंगे।

श्री टुट ने आगे बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन शाम 6.30 बजे अमरीका के प्रसिद्ध स्पोर्ट्स प्रमोटर, प्रख्यात किसान, ट्रांसपोर्टर सरदार रणजीत सिंह टुट (टुट ब्रदर्स, यूएसए) करेंगे जबकि श्री सुखदेव सिंह, प्रबंध निदेशक, ए.जी.आई. इंफ्रा, जालंधर विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

टूर्नामेंट के सभी मैच सुरजीत हॉकी सोसायटी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर लाइव दिखाए जाएंगे।

 


खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1