Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (ussd based call forwarding service will be suspended from apr 15) आजकल देश के लगभग 80 फीसदी लोगों से ज्यादा के हाथ में मोबाइल फोन होता है.

मोबाइल से जुड़ी कोई भी सेवा बंद होती है, तो इसका असर बहुसंख्य लोगों पर पड़ता है.

यदि आप भी  2जी, 3जी, 4जी या 5जी आदि कोई भी फोन चला रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

क्योंकि 15 अप्रैल से एक अहम सर्विस को बंद करने का आदेश दूरसंचार विभाग ने दिया है.

दूर संचार विभाग ने टेलीकॅाम कंपनियों से अगले आदेश तक यूएसएसडी सर्विसेस को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया है.

इसके पीछे दूर संचार विभाग का उद्देश्य साइबर क्राइम पर लगाम लगाना है.

आइये जानते हैं आम लोगों पर इस सर्विस को बंद होने से क्या असर पड़ेगा.

नहीं कर पाएंगे यूज

जो यूजर्स  फोन पर *121# या *#99# जैसी यूएसएसडी सर्विसेस का उपयोग करते हैं.

ये खबर खासकर उन  लोगों को लिए बहुत लाभदायक है.

दूरसंचार विभाग के आदेश के मुताबिक कोई भी टेलीकॅाम कंपनी 15 अप्रैल के बाद यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा सुचारु नहीं रख पाएंगी.

कंपनीज को 15 अप्रैल तक इस तरह की सेवाओं को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिये गए हैं.

हालांकि ग्राहकों को कॉल फॉरवर्डिंग के लिए अल्टरनेटिव ऑप्शन दिए जा सकते हैं.

आपको बता दें कि डिसिजन दूर संचार विभाग को साइबर क्राइम को रोकने के लिए लेना पड़ा है.

क्योंकि देश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके पीछे की सबसे पड़ी वजह मोबाइल फोन ही है.

फ्रॉड और साइबर क्राइम रोकने की कोशिश

डॉट ने ये आदेश मोबाइल फोन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जारी किया है.

दूरसंचार विभाग ने अपने 28 मार्च के एक आदेश में कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि एसएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का दुरुपयोग कुछ अनुचित कामों के लिए किया जा रहा है.

इसलिए सभी मौजूदा यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवाओं को 15 अप्रैल 2024 से अगली सूचना तक बंद करने का फैसला किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि सभी मौजूदा ग्राहक जिन्होंने यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव की है, उन्हें वैकल्पिक तरीकों से फिर से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस एक्टिव करने के लिए कहा जाए.

क्या है यूएसएसडी सर्विस 

आपको बता दें कि मोबाइल यूजर्स  फोन स्क्रीन पर कोई भी एक्टिव कोड डायल करके यूएसएसडी सर्विस का उपयोग करते हैं.

इस सर्विस का इस्तेमाल अक्सर आईएमईआई नंबर और अपने खाते का स्टेटस देखने के लिए किया जाता है. यानि आपके पास कॅाल या मैसेज के लिए कितना बैलेंस शेष है.

दूरसंचार विभाग के मुताबिक कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का दुरुपयोग कुछ अनुचित कामों के लिए किया जा रहा है. जिसे रोकने के लिए ये सुविधा को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए गए हैं.

————————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1