Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Ensure special measures for polling staff welfare amid heat wave during polls’, CEO directs all DCs of Punjab) पंजाब में लोक सभा मतदान 2024 के दौरान मौसम विभाग की तरफ से वोटों वाले दिन 1 जून को ज़्यादा गर्मी होने सम्बन्धी की गई भविष्यवाणी के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने सभी डिप्टी कमिशनरों- कम- ज़िला निर्वाचन अधिकारियों को गर्मी से बचाव के लिए पोलिंग स्टाफ की सुविधा के लिए उचित कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

सिबिन सी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुये पंजाब के डिप्टी कमिशनरों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान पोलिंग स्टाफ की भलाई और सुविधा के लिए उचित प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

मुख्य निर्वाचन ने कहा कि पंजाब में 1 जून, 2024 को वोटें पड़नी हैं और इन दिनों के दौरान गर्मी शिखर पर होगी।

इसलिए पोलिंग स्टाफ को गर्मी से बचाने के लिए सभी डिप्टी कमिशनरों को पोलिंग स्टेशनों और मतदान से सम्बन्धित अन्य सैंटरों पर उचित प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा गया है

जहाँ छाया, पीने वाला पानी, वेटिंग एरिया, पुरूषों और महिलाओं के लिए साफ़-सुथरे शौचालयों के सुचारू प्रबंध हों।

उन्होंने कहा कि सभी डिप्टी कमिशनरों को जारी किये पत्र में अधिकारियों को सभी प्रशिक्षण स्थानों, डिसपरसल और कुलैकशन सैंटरों, पोलिंग स्टेशनों पर ज़रूरी दवाओं (ओ.आर.एस. घोल आदि) और पैरा मैडीकल स्टाफ की तैनाती करने के लिए कहा है।

यह निर्देश भी दिए गए हैं कि स्टाफ के लिए कूलर, रिफरैशमैंट आदि के प्रबंधों के इलावा जन शिकायत निवारण प्रणाली, गर्मी से राहत के लिए टैटों का उपयुक्त प्रबंध, संकेतक चिह्नों की व्यवस्था और पोलिंग पार्टी के कुलैकशन सैंटरों पर पहुँचने और पोलिंग सामग्री सौंपने के बाद पोलिंग स्टाफ को घर छोड़ने के लिए यातायात की सहूलतें यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

मुख्य निर्वाचन ने चुनाव सामग्री जमा करवाने सम्बन्धी डिप्टी कमिशनरों को स्पष्ट हिदायतें भी जारी की हैं। इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग स्टाफ, माईक्रो ऑबज़रवरों और सुरक्षा स्टाफ (पुलिस और सी.ए.पी.एफ. दोनों) के लिए बिस्तरों, रिफरैशमैंट, साफ़-सुथरे शौचालय और मैडीकल सुविधाएं यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

जहाँ पोलिंग स्टेशन स्कूलों के इलावा किसी अन्य जगह स्थित हैं, में अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के खाने का उपयुक्त प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

मुख्य निर्वाचन ने कहा कि मौसम विभाग की तरफ से वोटों वाले दिन गर्मी सम्बन्धी चेतावनी के मद्देनज़र वोटर पोलिंग स्टेशनों पर देरी के साथ पहुँच सकते हैं और शाम 6.00 बजे के बाद भी वोटिंग के लिए कतार लगने की संभावना है, जिस कारण सभी डिप्टी कमिशनरों को पोलिंग स्टेशनों पर रौशनी के लिए बिजली के पुख़्ता प्रबंध करने के लिए कहा गया है।

पोलिंग स्टाफ की तैनाती के दौरान अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार छूट वाली श्रेणियों को ध्यान में रख कर फ़ैसला लेने के लिए कहा गया है।

बताने योग्य है कि महिला स्टाफ की तैनाती भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार की जानी है। मुख्य निर्वाचन ने पत्र में कहा कि जहाँ छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग और अन्य व्यक्ति जिनको देखभाल की ज़रूरत है, की ड्यूटी सम्बन्धी मामलों को हमदर्दी से विचारा जाये।

सिबिन सी ने कहा कि यह यकीनी बनाया जाये कि ड्यूटी स्टाफ अपनी वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकें। चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी चुनाव कर्मियों को ई. डी. सी. ( इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) और पी. बी ( पोस्टल बैलट) के लिए फार्म मुहैया करवाए जाएँ और वोटर सुविधा केन्द्रों के द्वारा उनकी समय पर वोटिंग करवाई जाये।

 

———————————————————–

संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस के मौके पर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, देखें वीडियो

——————————————————————-

सीएम मान ने बताया – आखिर केजरीवाल जेल में क्यों है, केजरीवाल गल्तियां क्या हैं…. देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1