Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (election commission fixed the rates of room party star campaigners) चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार पर आने वाले स्टार प्रचारक अब आलीशान फाइव स्टार होटलों के प्रेजिडेंशियल सुइट का लुत्फ नहीं ले पाएंगे.

चुनाव आयोग ने जो रेट तय किये है उसके हिसाब से ज्यादा से ज्यादा 4200 रुपये का कमरा ही स्टार प्रचारक चंडीगढ़ में रुकने के लिए ले सकेंगे.

यह किराया चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तय किया है। सभी पार्टी के नेताओं के लिए VIP सुइट की यही लिमिट रहेगी।

ऐसे में अब राजनेताओं को फाइव या सेवन स्टार होटलों में रुकने के बजाय छोटे होटलों में रुकना पड़ेगा। चुनाव आयोग कमरे के किराए से लेकर उम्मीदवारों के उनके खाने-पीने के खर्चे पर हर तरह की नजर रखेगा।

अगर कोई महंगे कमरे में ठहरता है तो फिर नेता जिस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आएगा, यह खर्चा उसी उम्मीदवार की 75 लाख खर्चे की लिमिट में जुड़ेगा।

3700 का होगा एग्जीक्यूटिव रूम

VIP सुइट के बाद सुपर एग्जीक्यूटिव या डबल एग्जीक्यूटिव रूम होता है।

जिसकी उच्चतम किराए की सीमा प्रतिदिन 3700 तय की गई है। एक डीलक्स डबल रूम के लिए अधिकतम किराए की सीमा 3000 तय की गई है।

जो खाने पीने की वस्तुओं की सीमा तय की गई है, उसमें ज्यादातर की कीमत 20, समोसे की कीमत 15 और ब्रेड पकौड़े की कीमत 20 रुपए तक तय की गई है।

इससे ज्यादा कीमत का सामान खरीदने पर स्टार प्रचारक को अपनी जेब से पैसे देने पड़ेंगे।

चंडीगढ़ में कई राज्यों से आएंगे स्टार प्रचारक

​​​​​​चंडीगढ़ हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, केरल के अलावा कई अन्य राज्यों के बड़े नेता चुनाव प्रचार के सिलसिले में आएंगे।

चुनाव विभाग के अनुसार जो रेट तय किए गए हैं, उसके अनुसार चंडीगढ़ के नामी होटल में कमरा मिलना नामुमकिन है।

होटल ताज में नॉर्मल कमरे का किराया लगभग 11 हजार रुपए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एक राजनीतिक दल के सीनियर नेता चंडीगढ़ में आए थे।

उनके सूइट का किराया लगभग 35 हजार प्रतिदिन के हिसाब से था। यह खर्चा पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा।

तय की है चनाव प्रचार की खर्च सीमा

दरअसल इस बार चुनाव आयोग ने हर उम्मीदवार के चुनाव प्रचार की खर्च सीमा 75 लाख रुपए तय की है.

इसी के तहत दूसरे राज्यों से आ रहे वीवीआईपी नेताओं, मुख्यमंत्रियों और फिल्म अभिनेताओं जैसे स्टार प्रचारकों के शहर में रुकने के नियमों में भी सख्ती की गई है.

आयोग की तरफ से चंडीगढ़ के होटलों के तय किए गए रेट की वजह से कांग्रेस रेट चार्ट पर सवाल खड़े कर रही है.

——————————————————

 

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1