Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (rs 90 coin on rbi 90 years ceremony) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को शुरू हुए 90 साल बीत गए हैं.

आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1934 को की गई थी.

इस अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 90 रुपये का सिक्का (Rs 90 Coin) जारी किया है.

चांदी से बना ये सिक्का एक विशिष्ट स्मारक सिक्का है, जो कि रिजर्व बैंक के 9 दशक की उपलब्धियों के प्रतीक के तौर पर जारी किया गया है.

PM Modi ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

चांदी से बना 90 रुपये के इस सिक्के का वजन 40 ग्राम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर भी 90 रुपये का सिक्का जारी करने की जानकारी शेयर की है.

उन्होंने लिखा, ‘RBI के 90 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष 90 का सिक्का जारी किया और भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, ग्रोथ और महंगाई के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बैंक की प्रशंसा की!’

ऐसा पहली बार है जब देश में 90 रुपये का सिक्का (Rs 90 coin) जारी किया गया हो.

इसका निर्माण शुद्ध चांदी से किया गया है. सिक्के के एक तरफ आरबीआई का लोगो है और दूसरी तरफ मूल्यवर्ग 90 रुपये लिखा है.

सिक्के का वजन चालीस ग्राम है. जो 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी से निर्मित है.

सिक्के में जिस तरफ आरबीआई लिखा है उसके ऊपर के हिस्से में हिंदी और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है.

इसके अलावा लोगो के नीचे @ 90 अंकित है. इस सिक्के का इस्तेमाल सामान्य सिक्कों के जैसे खरीदी बिक्री के लिए नहीं किया जाएगा.

क्या होगी कीमत

ये सिक्का अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम के साथ सेल होगा. क्योंकि ये शुद्ध चांदी से बना है

इसलिए इसका अनुमानित मूल्य 5200 से 5500 रुपये रखने की बात कही गई है.

भारत सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय ने 19 मार्च 2024 को इस सिक्के को जारी करने के लिए गजट नोटिफिकेशन पेश किया था.

तभी से सिक्कों के संग्राहकर्ताओं सहित बैंक कर्मचारी भी इसे लेकर काफी उत्साहित थे.

पहले भी जारी किए कई सिक्के

90 रुपये के इस सिक्के (90 Rupee Coin) से पहले भी कई अवसरों पर RBI की ओर से विशेष स्मारक सिक्के जारी किए जा चुके हैं.

इनमें संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया गया था

जबकि प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड के अवसर पर 100 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया गया था.

हालांकि, इन स्मारक सिक्कों को उपयोग आप आम खरीदारी के लिए नहीं कर सकते हैं.

आजादी से पुराना RBI का इतिहास

केंद्रीय बैंक RBI के इतिहास पर गौर करें तो ये आजादी से भी पुराना है.

देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, जबकि आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1934 को की गई थी.

आरबीआई के अस्तित्व में आने से पहले भारत के मॉनेटरी सिस्टम को ब्रिटेन से ही मैनेज किया जाता था.

ये थे रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक की जब स्थापना की गई थी, तो इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में था, लेकिन अब स्थापना के चार साल बाद ही इसे मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था.

आरबीआई के 9 दशकों के अब तक के इतिहास में कुल 26 गवर्नर हो चुके हैं.

अभी आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं, जो अक्टूबर 2021 से इस पद पर हैं.

बता दें कि Sir Osborne Arkell Smith रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर थे और 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 तक पद पर रहे थे.

 


खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1