Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Laughing is best theraphy in today’s life) आज की आपाधापी में जहां लोगों के पास खुद का ख्याल रखने का समय नहीं, वहां हंसना तो दूर की बात है।

डिप्स जैसे संस्थान में बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ उनके हंसमुख व्यक्तित्व को निखारने का काम भी बखूबी होता है।

आज विश्व अप्रैल फूल डे पर डिप्स चेन के सभी स्कूलों में बच्चों को मजेदार तरीकों के माध्यम से खूब हंसाया गया।

मॉर्निंग असेम्बली में टीचर्स ने बच्चों को लाफ्टर थेरेपी करवाई और बहुत ही मजेदार चुटकले और अपने बचपन के किस्से सुना कर हंसने पर मजबूर कर दिया।

हंसने के साथ टीचर्स ने बच्चों को हंसने के फायदे भी बताया।

उन्होंने बताया कि हंसने से हमारी मैमोरी तेज होती है वहीं खिल कर मुस्कराना आपके नए दोस्त बनाने में भी मदद करते है।

चेहरे की मांसपेशियां हरकत में आती है और चेहरा आत्मविश्वास से खिलखिला उठता है।

प्रिंसिपल्स ने विश्व अप्रैल फूल डे पर बच्चों को समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि कभी किसी के साथ ऐसा मजाक मत करो कि उदास या निराश हो जाए।

हमारा मकसद दूसरों के काम आना और सबको मुस्कराना सिखाना होना चाहिए।

बच्चों के इस दिन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि बच्चों को उनका बचपन बढ़िया ढंग से जीने देना चाहिए क्योंकि बचपन ही अच्छे व्यक्तित्व का आधार है।

डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा द्वारा नए सेशन की शुरूआत पर बच्चों को खूबसूरत खिलौनों का तोहफा दिया गया।

जिसमें एजुकेशनल गेम्स, रंग बिरंगे सॉफ्ट टॉय जैसे मोटू पटलू, विन्नी दा पू, इंडोर गेम्स, हॉकी, कैरम, बालिंग सेट, टॉय ट्रेन, पूल और अन्य कई तरह के खिलौने दिए गए।

 


खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1