Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (police action against crime commissinerate jalandhar) कमिश्नरेट जालंधर पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और डिटेक्शन वर्क पर दिन रात काम किया जा रहा है।

एक और आज कमिश्नरेट जालंधर पुलिस द्वारा हैरोईन, मोबाइल स्नैचरों को अरेस्ट किया तो वहीं एडीसीपी अदित्य के नेतृत्व में शहर में अमन शांति बनाए रखने तथा पुलिस की सक्रियता देखने के लिए मॉक ड्रिल करके दो घण्टे के लिए शहर का सारा अंदरूनी ईलाके सील करके चैकिंग की गई।

चुनावों के मद्देनजर शहर में मॉक ड्रिललोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अमन कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दिन रात सख्ती से काम किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में आज शहर में पुलिस सक्रियता देखने के लिए मॉक ड्रिल की गई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य पुलिस फोर्स की एक्टिवटी चैक करना था।

इसके लिए सुनियोजित ढंग से जिला कंट्रोल रूम द्वारा बैग लूट संबंधी काल्पनिक वॉयरलेस मैसेज करवाया गया।

इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व में एडीसीपी अदित्य द्वारा किया गया।

उन्होने शहर के प्रमुख क्षेत्र ज्योति चौक, वर्कशॉप चौक, गुलाब देवी रोड, नकोदर चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक एरिया में रेड अलर्ट किया गया।

सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि एसीपी बरजिन्द्र सिंह, एसीपी निर्मल सिंह द्वारा स्पेशल नाकाबंदी करवा कर चैकिंग की गई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दो घण्टे तक चली मॉक ड्रिल के दौरान हर वाहन की चैकिंग गी गई और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि चुनावों के मद्देनज़र शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

पुलिस कमिश्नर ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।

180 ग्राम हैरोईन समेत तस्कर अरेस्ट

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने ड्रग तस्कर कमलजीत पुत्र जोगिन्द्र वासी शिव नगर, जालंधर को नाके पर चैकिंग के दौरान 30 ग्राम हैरोईन के साथ अरेस्ट किया।

आरोपी कमलजीत से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ड्रग तस्करी में जतिन्द्र कुमार पुत्र बलदेव राज वासी एजीआई फ्लैट, नज़दीक हवेली संलिप्त है।

पुलिस ने आरोपी जतिन्द्र को अरेस्ट करके उसके पास से 150 ग्राम हैरोईन बरामद की गई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो तस्करों से कुल 180 ग्राम हैरोईन बरामद हुई है।

सीपी शर्मा ने बताया कि दोनो तस्करों के खिलाफ पहले भी जालंधर और लुधियाना में केस दर्ज हैं।

मोबाइल स्नैचर अरेस्ट, 22 मोबाइल बरामद

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने 4 स्नैचरों को अरेस्ट करके 22 मोबाइल बरामद किए हैं।

गिरोह के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न एरिया में स्नैचिंग की वारदातें की गई थी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जतिनन उर्फ जट्टू तता कमलजीत उर्फ कमल को ढिल्लवां चौक के निकट से अरेस्ट किया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। दोनो के खिलाफ दोपहिया वाहन और मोबाईल चोरी के केस दर्ज हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो के पास से दो मोटर साईकल 12 मोबाइल तथा 2 स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं।

सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार अन्य मामले में गुरदेव सिंह वासी गुरू अर्जन नगर, बस्ती मिट्ठू द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि एक लड़का लड़की द्वारा पता पूछने के बहाने मोबाइल छीन लिया।

जांच के दौरान पुलिस ने सागर उर्फ सैम तथा निशा को गिरफ्तार किया। दोनो के पास से पुलिस ने चोरी के 10 मोबाइल बारमद किए। दोनो के खिलाफ पहले भी एक एक केस दर्ज हैं।

 

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1