Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Gangsters caught in encounter made big revelations) महानगर जालंधर के आबादपुरा में एनकाउंटर में पकड़े गए गैंगस्टर चिंटू व उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है।

खुलासा हुआ है कि  गैंगस्टरों द्वारा जालंधर में अपने विरोधी गैंग के दो गैंगस्टरों का मर्डर करना था। पुलिस ने गिरफ्तार गैंगस्टरों से अवैध हथियार बरामद किए हैं।

बता दें कि विगत रात्रि आबादपुरा ईलाके में सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कंबोज की टीम ने एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर नीरज सैनी उर्फ चिंटू, नीरज कपूर उर्फ झांगी, विनोद जोशी व किशन बाली उर्फ गंजा को अरेस्ट किया।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एनकाउंटर में गिरफ्तार चारों गेंगस्टर के लिंक प्रेमा लहौरिया और विक्की गौंडर गैंग से जुड़े हुे हैं।

आरोपियों ने जालंधर में एंटी गैंग के दो गैंगस्टरों की हत्या करनी थी। मर्डर की दो वारदातों के लिए सुपारी भी ली गई थी। उसी के लिए आरोपी झारखंड और यूपी से वेपन लेकर आए थे।

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से करीब 6 अवैध पिस्टल, 22 कारतूस और 6 मैगजीन बरामद किए हैं।

एंटी गैंग के साथ चिंटू का पार्किंग ठेके को लेकर विवाद चल रहा था।

ऐसे हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि बीते गुरुवार देर रात सिटी पुलिस की CIA स्टाफ टीमों ने आबादपुरा में रेड की थी।

इस दौरान चिंटू को उक्त रेड की भनक लग गई थी। जिसके बाद चिंटू ने ही पुलिस पर फायरिंग की थी।

दोनों तरफ से करीब 12 गोलियां चलाई गई थीं। सारी वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया था।

जिसमें आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर गोली चलाते नजर आ रहे हैं।

चारों के खिलाफ थाना-6 में हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया था।

इतने केसों में वांछित हैं चिंटू और नीरज

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर चिंटू के खिलाफ 21 केस तथा नीरज कपूर के खिलाफ जालंधर, मोहाली, पटियाला, होशियारपु में 6 अपराधि केस लंबित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

वहीं, चिंटू हत्या के केस में जमानत पर जेल से बाहर आया था। जेल से आने के बाद चिंटू कई वारदातें कर चुका था।

बताया जा रहा है कि पहले सप्प गैंग के साथ भी चिंटू की काफी बनती थी।

मगर, शहर के गने बाजार में पार्किंग ठेके को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। तब से दोनों गैंग एक दूसरे के खिलाफ चलने लगे थे।

पता चला है कि गैंगस्टर चिंटू के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

चिंटू सिटी में पिछले एक माह में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।

बीते दिन उक्त आरोपी ने थाना डिवीजन नंबर-3 के एरिया से बदमाश तोता को किडनैप कर लिया था।

जिसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट हुई थी। बीते दिन उक्त आरोपियों ने गांधी कैंप में रॉकी नाम के युवक पर फायरिंग भी की थी।

————————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1