Prabhat Times

Patiala पटियाला। (girl death after eating birthday cake punjab) पटियाला से दुःखदायी खबर सामने आ रही है।

पटियाला में ऑनलाइन आर्डर किया गया केक खानेे से 10 साल की मासूम बर्थ-डे गर्ल की मृत्यु होने का समाचार है।

इस मामले में थाना अनाज मंडी की पुलिस ने काजल निवासी अमन नगर पटियाला की शिकायत पर केक कान्हा 246 पीली सड़क रोड अदालत बाजार पटियाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय मासूम बच्ची मानवी का बर्थ-डे था। बर्थे-डे के लिए परिवार द्वारा केक का ऑनलाइन आर्डर किया गया।

मृतक मानवी के परिवार के मुताबिक 24 मार्च की रात को मानवी के बर्थ-डे पर ऑनलाइन मंगवाया गया केक काटा था।

केक खाने के कुछ ही देरी बाद परिवार के 5 सदस्यों की तबीयत खराब हो गई। दोनों बच्चियों को उल्टियां लग गईं। इसके बाद मानवी जाकर अपने बिस्तर पर लेट गई।

देर रात मानवी ने अपनी नानी से गला सूखने पर 2 बार पानी मांगकर पिया और उसके बाद वह सो गई, लेकिन फिर नहीं उठी।

सुबह जब परिवार ने देखा तो उसका शरीर ठंडा पड़ा हुआ था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत करार दिया गया।

मृतका बच्ची की मां काजल ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च को उसकी बेटी 10 साल की मानवी का जन्मदिन था जिसके संबंधी केक ऑर्डर किया गया था।

शाम 7 बजे केक काटा गया केक खाने के बाद सारे परिवार की तबीयत खराब हो गई और उसकी बेटी को उल्टियां लग गईं।

जब देर रात उल्टियां करके वह सो गई तो सुबह 4 बजे देखा कि बेटी का शरीर बिल्कुल ठंडा हो चुका था।

थाना अनाज मंडी के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण का पता लगेगा।

————————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1