Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (terrorist attack pahalgam tourists baisaran valley) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया.

अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्‍ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई.

इस हमले में एक सैलानी की मौत हो गई जबकि 11 अन्‍य घायल हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्‍त सउदी अरब में हैं।

पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है।

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अलावा अधिकारी सहित जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल वीके सिन्‍हा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.

खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे.

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. सुनियोजित तरीके से टूरिस्‍ट को निशाना बनाया गया.

गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्‍ट की संख्‍या काफी ज्‍यादा बढ़ जाती है.

टूरिस्‍ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं.

सउदी अरब से पीएम मोदी ने अमित शाह को मिलाया फोन, तुरंत पहलगाम जाने को कहा

पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्‍त सउदी अरब में हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए इस आतंकी हमले के बाद पीएम तुरंत हरकत में आए.

उन्‍होंने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने गृह मंत्री को निर्देश दिया कि वो तुरंत पहलगाम जाए और स्थिति का जायजा लें.

पहलगाम हमले के बाद एक्‍शन में गृह मंत्री अमित शाह, दिल्‍ली में बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम हमले के बाद पूरी तरह से एक्‍शन में हैं. उन्‍होंने नई दिल्‍ली में एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है.

माना जा रहा है इस बैठक में सेना के आला अधिकारियों के साथ-साथ, सीआरपीएफ के अफसर और जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी भी मौजूद हैं.

किसी को भी बख्‍शा नहीं जाएगा… आतंकी हमले पर बोले एलजी मनोज सिन्‍हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है.

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.”

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1