Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (rasam uthala sunil hastir tara health & spa jalandhar)  जन्म मरण इस संसार का नियम है। जिसने जन्म लिया उसकी मृत्यु भी निर्धारित है। जन्म मृत्यु के सफर के दौरान व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य ही सदा स्मरण रहते हैं।

ऐसी ही एक शख्सियत थे तारा स्पा सिस्टम के संचालक सुनील हस्तीर उर्फ लाड्डी। सामाजिक, व्यापारिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए सुनील हस्तीर ने मेहनत और लगन से अपनी अलग पहचान बनाई।

1980 के दशक में तारा हैल्थ क्लब शुरू कर सुनील हस्तीर ने युवा वर्ग को बुरी आदतें छोड़ कर सेहतमंद भविष्य निर्माण की और प्रेरित किया। सुनील हस्तीर ने पंजाब में पहली हेल्थ क्लब चेन शुरू की।

1959 में सुनील हस्तीर ने पंजाब पुलिस में डीएसपी रहे पंडित तारा चंद हस्तीर और सुदर्शन हस्तीर के घर जन्म लिया।

श्री सुनील हस्तीर की पढ़ाई जालंधर में हुई और उन्होने चंडीगढ़ में वकालत की। लॉ डिग्री पूरी करने के पश्चात उनका ध्यान बिजिनस की तरफ लगा।

युवा वर्ग को नई दिशा देने के उद्देश्य से सुनील हस्तीर ने तारा हैल्थ क्लब, तारा स्पा सिस्टम शुरू किए।

स्वास्थ्य और बॉडी बिल्डिंग उनका पैशन रहा। वे खुद भी मिस्टर पंजाब रहे और अंतराष्ट्रीय स्तर की कई बॉडी बिल्डिंग चेंपिअनशिप में बतौर जज भी रहे।

साल 1986 में सुनील हस्तीर की शादी रौज़ी के साथ हुई। दंपत्ति के दो बच्चे सोनाली और अंकित हस्तीर हैं।

सुनील हस्तीर को याद करते हुए पारिवारिक सदस्य बताते हैं कि सुनील हस्तीर बेहद ही सोशल और मिलनसार स्वभाव के रहे।

हर पल खुश रहना और किसी भी विकट समस्याओं को बेहद ही सहज और धैर्य से हल करने वाले सुनील हस्तीर परिवार ही नहीं बल्कि अपने सोशल सर्कल में बेहद ही खास रहे। साफ कहे तों वे परिवार, दोस्तों और सामाजिक सर्कल की जान थे।

अपनी व्यावसायिक क्षमता के अलावा, सुनील ने अपने व्यक्तिगत जीवन में कई भूमिकाएँ निभाईं। सुनील हस्तीर ने प्रेम, समर्पण भाव से अपने परिवार रोज़ी हस्तीर, बच्चे सोनाली और अंकित हस्तीर व परिवार का पौषण किया।

हर किसी के दुःख को समझना और हर पल मदद के लिए तत्पर रहना, ऐसे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे सुनील हस्तीर। सुनील हस्तीर की मृत्यु से परिवार को कभी न पूरी होने वाली क्षति हुई है।

10 अप्रैल बुधवार को गीता मंदिर में होगा रस्म उठाला

तारा हैल्थ एडं स्पा सेंटर के सुनील हस्तीर का रस्म उठाला रस्म उठाला 10 अप्रैल दिन बुधवार 3 से 4 बजे तक गीता मंदिर माडल टाऊन, जालंधर में होगा।

इन परिवारों ने जताया शोक

सुनील हस्तीर की मृत्यु से उनके परिवार व उनके पारिवारिक सदस्य राजन ठुकराल, सोनिया, मनजीत सिंह, कंवलजतिन्द्र कौर, अश्वनी आहूजा, विभा आहूजा, संजय बत्तरा, अनिता व समाज के हर वर्ग द्वारा दुख जताया गया है।

प्रभात टाइम्स द्वारा पीड़ित परिवार के साथ शोक व्यक्त किया है, साथ  ही प्रभु परमात्मा के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे और पीड़ित परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1