Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (ministry of defense advisory all media platform, BCCI suspend IPL) भारत पाक में बढ़े तनाव के बीच मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने डिज़ीटल मीडिया प्लेफ़ॉर्म के लिए सख्त एडवाईजरी जारी की है।

मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि डिज़ीटल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइव कवरेज, बिना वजह अफवाहकुन पोस्ट डालने से पूरी तरह से परहेज करे।

उधर, तनाव के बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई द्वारा आईपीएल2025 अगले आदेशों तक सस्पेंड कर दिया गया है।

डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि सभी मीडिया चैनल, डिजटील प्लेटफाम और आम जनता को सलाह एडवाईज किया जा रहा है कि वे डिफेंस ऑपरेशन और सिक्यिोरिटी फोर्सेस की मूवमेंट की लाइव कवरेज, रियल टाईम रिपोर्टिंग से परहेज करें।

ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को जोखिम में डाल सकता है।

#कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और #कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं। केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1) (पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है। सभी हितधारकों से आग्रह है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए, कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें।

बीसीसीआई का बड़ा फैसला – IPL सस्पेंड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया गया है. 9 मई को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया. आज से कोई मैच नहीं होगा. अब BCCI की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है. बीसीसीआई नई तारीखों की जल्द घोषणा करेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई.

आईपीएल 2025 की नई तारीखों की घोषणा कब?

आईपीएल के इस चरण को यहीं रोक दिया गया है. अब हालात सा्मान्य होने के बाद ही दुन‍िया की सबसे लुभावनी टी20 लीग के बाकी मैचों को कराया जाएगा. इसकी तारीखों की घोषणा जल्द होगी. एक विकल्प यह भी हो सकता है कि खाली स्टेडियम में मुकाबले कराए जाएं, दर्शकों के स्टेडियम तक आने पर पाबंदी लगा दिया जाए.

तीनों सेना प्रमुखों और CDS के साथ राजनाथ सिंह की हुई मीटिंग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक 2 घंटे तक चली. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ ताजा हालात की जानकारी दी. वहीं, एयरफोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी दी.

BSF ने जैश के 7 आतंकी ढेर किए

भारत लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर रहा है. बीती रात पाकिस्तान के हवाई हमलों की कोशिशों को पस्त करने के बाद जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के सात आतंकियों को मार गिराया. सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे सात घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया.

———————————————————-

ये भी पढ़ें भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1