Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (big revelation in the death case of Ashok Sareen relative Vinod Duggal) महानगर के पॉश एरिया मोता सिंह नगर में भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की की तायी विनोद कुमारी दुग्गल की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

महिला विनोद कुमारी दुग्गल की मृत्यु अकस्माक नहीं बल्कि लूट की वारदात के दौरान हुई।

पुलिस ने वारदात की जांच के दौरान जालंधर की प्राईवेट यूनिवर्सिटी के छात्र कार्तिक को इस मामले में अरेस्ट किया है। पता चला है कि पुलिस ने लूटे गए गहने बरामद कर लिए हैं।

बता दें कि दो दिन पहले मोता सिंह नगर में विनोद कुमारी दुग्गल का शव घर में मिला था।

पहले तो पीड़ित परिवार द्वारा हार्ट अटैक की घटना लगी, लेकिन देर शाम जब भाजपा नेता हिक्की सरीन मौके पर पहुंचे तो हालात मुताबिक लूटपाट और हत्या की आशंका जताई गई।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साईटिफिक तरीकों से जांच के पश्चात एक छात्र कार्तिक वासी विशाखापट्टनम को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक छात्र बीटैक सैकेंड यीअर का छात्र है।

वारदात के दिन वे दीवार फांद कर घर में घुसा और गहने और मोबाइल लूटा।

बुर्जुग महिला विनोद कुमारी दुग्गल ने जब विरोध जताया तो छात्र ने उसका गला घौंटा।

जिस कारण उसकी मौत हो गई। वारदात के तुरंत बाद वे छत के रास्ते से फरार हो गया।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर द्वारा पुलिस टीम को दिए गए दिशानिर्देश के बाद पुलिस आरोपी छात्र तक पहुंचने में कामयाब रही।

कर्ज चुकाने के लिए की वारदात

आरोपी छात्र से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने पिछले समय में अपने खर्च पूरा करने के लिए काफी कर्ज उठाया था, लेकिन अब वे कर्ज नहीं चुका पा रहा था।

कर्ज चुकाने के लिए उसने वारदात का प्लान किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी छात्र ने वारदात से पहले रैकी की। उसने देखा कि बुर्जुग महिला घर में अकेली है।

इसके पश्चात वे घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी छात्र घर से दो बैंगल, दो रिंग, मोबाईल लूट कर फरार हुआ था।

ये जानकारी डीसीपी इनवेस्टीगेशन मनप्रीत सिंह ने सांझा की हैं।

—————————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1