Prabhat Times

Jammu जम्मू। (jammu rocket fired on airstrip) रात होते ही पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया है। पाकिस्तान द्वारा एक साथ जम्मू, पठानकोट, जालंधर के आसपास ईलाकों में हमले किए जा रहे हैं। हालांकि भारत द्वारा लगातार पाक मिसाईलों को मार गिराया जा रहा है।

लगातार हो रहे हमलो को देखते हुए जम्मू कश्मीर, पंजाब के अधिकांश शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है।

जम्मू, पठानकोट के बाद जालंधर में कई जगह धमाको की आवाजें सुनी गई है। पता चला है कि नकोदर रोड़ पर शाहपुर एरिया में तथा सुरानुस्सी एरिया में अटैक की सूचना है। अटैक की सूचनाओँ से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है .

पता चला है कि सेना द्वारा पाक हमलो को लगातार निष्क्रिय किया जा रहा है।

कपूरथला में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है।

जम्मू में बड़े हमले की सूचना है। पता चला है कि पाकिस्तान की तरफ से जम्मू की तरफ ड्रोन अटैक किए गए हैं।

प्रशासन द्वारा पूरे जम्मू में ब्लैक आउट कर दिया गया है। इसी बीच जिला होशियारपुर में भी अचानक अगले आदेशों तक ब्लैक आउट कर दिया गया है।

होशियारपुर की डीसी आशिका जैन द्वारा ये आदेश जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स के निर्देश मुताबिक ब्लैक आउट किया जा रहा है। ये आदेश अगले आदेश आने तक जारी रहेंगे।

 इसी बीच जालंधऱ में अचानक ब्लैक आउट कर दिया गया है। 9.10 बजे सायरन बजने के साथ लाईट बंद हो गई है।

सूचना मिली है कि पठानकोट में भी पाकिस्तान द्वारा हमला किया गया है।

जम्मू एयरपोर्ट पर दागा रॉकेट, भारत के S-400 ने 8 मिसाइलें ध्वस्त कीं

भारत और पाकिस्तान अब जंग के मुहाने पर खड़े हैं, जानकारी के मुताबिक जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दाया गया है. सांबा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की जा रही है.

इसे देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है, यहां सायरन बज रहे हैं. जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं.

सतवारी कैंप पर हमले की खबर है. उधर, कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है.लेकिन भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है.

बता दें कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने लुधियाना, चंडीगढ़ और अमृतसर समेत भारत के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की थी. लेकिन भारत ने इस प्रयास को निष्प्रभावी कर दिया था.

———————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1