Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (lok sabha election 2024 punjab congress candidates list delay) पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 1 जून को होने हैं।

इसके लिए पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी द्वारा 9 केंडीडेट, भाजपा द्वारा 6 केंडीडेट का ऐलान किया जा चुका है।

लेकिन इस चुनावी महासंग्राम में एक बार फिर कांग्रेस की हालत पतली दिख रही है।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पंजाब में एक भी सीट पर केंडीडेट नहीं ऐलाना गया है।

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि केंडीडेट फाइनल करने में देरी की वजह ये है कि हर सीट पर दो से ज्यादा दिग्गज नेता दावेदारी जता रहे हैं।

ऐसे हालात में कांग्रेस को एक बार फिर डर सता रहा है कि बिना होमवर्क या दूसरे केंडीडेट को कोन्फीडेंस में लिए फैसला थोपना पार्टी हित में नहीं होगा।

नाराज नेता या तो दूसरी पार्टी में जा सकते हैं, या फिर पार्टी के साथ न चल कर अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं।

ऐसे हालात में कांग्रेस हाईकमान बेहद फूंक फूंक कर कदम रख रहा है।

कांग्रेस सूत्रों की माने तो पंजाब में कांग्रेस की 6 सीटें ऐसी हैं, जिन पर 2 या उससे अधिक दावेदारियां पेश की जा चुकी हैं।

3 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन-तीन उम्मीदवार टिकट लेने की कोशिशें में जुटे हुए हैं।

पंजाब के सांसदों के अलावा अन्य दावेदार भी दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं। सभी अपना पक्ष रखने के साथ-साथ टिकट की जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं।

विरोध का हल ढूंढ रही पार्टी

दरअसल, इस साल जिन 9 सीटों को लेकर पार्टी निर्णय नहीं ले पा रही, उन सभी पर दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी ठोकी है।

एक को भी नाराज किया तो दूसरे का पार्टी को नुकसान पहुंचाना तय है।

ऐसे में पार्टी किसी भी सीट पर उम्मीदवार घोषित करने से पहले विरोध का हल निकालने पर जुट चुकी है।

पंजाब में स्थिति संभालने के लिए जिम्मेदारी पंजाब प्रधान देवेंद्र यादव को सौंपी गई है।

चुनाव अंतिम चरण में

देश में चुनाव इस बार 7 चरणों में हो रहे हैं। पंजाब में चुनाव सातवें चरण में 1 जून को होने हैं।

जबकि गजेटिड नोटिफिकेशन 7 मई को होना है।

ऐसे में कांग्रेस के पास काफी समय है और अभी कांग्रेस अपना ध्यान अन्य राज्यों पर केंद्रित करना चाहता है।

दिक्कत की ये है वजह

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर और लुधियाना से रवनीत बिट्‌टू इस साल भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं।

जिसके बाद से कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी जानती है कि अगर मौजूदा किसी सांसद की टिकट काटी जाए तो वे दूसरी पार्टी में शिफ्ट होने से संकोच नहीं करेंगे।

वहीं पार्टी दिग्गज अगर नाराज हुए तो पार्टी जीती हुई सीटें भी असानी से हार सकती है।

पंजाब की इन सीटों पर ये हैं दावेदार

संगरूर– – विजय इंद्र सिंगला— – सुखपाल सिंह खैहरा—- सिमरत खंगूड़ा।

खडूर साहिब— जसबीर सिंह डिंपा– राणा गुरजीत सिंह— हरमिंदर गिल।

जालंधर— – चरणजीत सिंह चन्नी— कर्मजीत कौर।

श्री आनंदपुर साहिब — बलबीर सिंह सिद्धू—- राणा गुरजीत सिंह— मनीष तिवारी।

बठिंडा— अमृता वड़िंग— इंदरजीत मोफर।

फतेहगढ़ साहिब — अमर सिंह—लखबीर सिंह लक्खा।

गुरदासपुर— चरनजीत कौर बाजवा—-बलजीत सिंह पाहड़ा।

अमृतसर—- गुरजीत सिंह औजला—- ओम प्रकाश सोनी।

लुधियाना—- भारत भूषण आशु—- मनीष तिवारी।

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1