Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(graduation ceremony organized for kids at Dips School) डिप्स स्कूल नूरमहल में प्रैप क्लास के स्कॉलर्स के लिए ग्रैजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।

इसमें प्राइमरी क्लास के बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया गया।

कार्यक्रम का शुरूआत करते हुए टीचर्स ने स्कूल प्रिंसिपल पूनम शर्मा और डिप्स चेन की प्राथमिक विंग की सलाहकार डॉ. नीता माथुर का स्वागत किया गया।

प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने सभी बच्चो के पेरेंट्स का स्वागत किया और बच्चों की क्लास परफोर्मस के बारे में जानकारी दी।

प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा सांग और विभिन्न गानों पर डांस प्रस्तुत किया।

बच्चों ने स्पीच देते हुए अपने पेरेंट्स, प्रिंसिपल और टीचर्स को हमेशा उनका साथ देने के लिए धन्यावाद किया।

टीचर्स ने नाटक और पीपीटी के माध्यम से स्कूल में बच्चों के अब तक के सफर के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी।

प्रेप और केजी के बच्चों ने नाटक पेश किया। इसके बाद सभी बच्चो को सर्टीफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

बच्चों और पेरेंट्स के लिए विभिन्न तरह की गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें सबने मिलकर काफी एंजॉय किया और अपने जिदंगी के इन पलों को यादगार बनाया।

डिप्स चेन की प्राथमिक विंग की सलाहकार डॉ. नीता माथुर ने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होनें कहा कि जब भी आप जीवन में कुछ अच्छा करते हैं, तो यह न केवल आपकी जीत होती है, बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल की भी प्रगति होती है।

प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने कहा कि जब बच्चों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते है।

इसी के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र में कुशल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस दिन के लिए शुभकामनाएं दी।

————————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1