Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (general elections will become expensive by 17 percent mobile talking) लोकसभा चुनाव के बाद मोबाइल फोन पर बात करना महंगा हो जाएगा, क्योंकि दूरसंचार कंपनियां टैरिफ में 15-17 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती हैं।

इसका सबसे अधिक फायदा एयरटेल को होगा। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक होंगे।चार जून को परिणाम आएगा।

हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियां जल्द ही अपने रिचार्ज शुल्क को बढ़ा सकती हैं।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार टेलिकॉम सेक्टर में शुल्क वृद्धि का मामला काफी दिनों से पेंडिंग और अब इस पर 4 जून के बाद कंपनियां बड़ा फैसला ले सकती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक रिचार्ज शुल्क में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा फायदा भारतीय एयरटेल को होने वाला है।

कंपनियों की तरफ से आखिरी बार रिचार्ज शुल्क में दिसंबर 2021 में बढ़ोतरी की गई थी।

उस समय कंपनियों ने करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।

अब 3 तीन साल बाद टेलिकॉम कंपनियां स्मार्टफोन यूजर्स को एक बड़ा झटका दे सकती हैं।

अगर कंपनियां अपने रिचार्ज शुल्क में 17 फीसदी की बढ़ोतरी करती हैं तो इसका मतलब यह है कि अगर आप आज की डेट में कोई रिचार्ज 100 रुपये का करा रहे हैं।

जून के बाद इसी 100 के लिए आपको 117 रुपये देने होंगे।

अगर आप 84 दिन का कोई 700 रुपये का प्लान रिचार्ज करा रहे हैं तो इसके लिए अब आपको 819 रुपये का भुगतान करना होगा।

आपको बता दें कि एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है।

रिचार्ज शुल्क में बढ़ोतरी के बाद एयरटेल को सबसे बड़ा फायदा होने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल का मौजूदा एआरपीयू 208 रुपये है जबकि यह 2026-27 तक 286 रुपये पहुंचने की संभावना है

ग्राहकों की जेब होगी ढीली

जीयो, वोडाफोन, एयरटेल सभी कंपनियां रिचार्ज के दाम बढ़ाने जा रही है. जिससे ग्राहकों को काफी नुकसान होगा.

छोटा रिचार्ज कराने वाले लोगों के इसका ज्यादा नुकसान देखने को मिलेगा.

क्योंकि जो लोग जून से पहले ही अपना एक साल का रिचार्ज करा लेंगे.

उन्हें ये महंगाई एक साल बाद ही दिखाई देगी.

क्योंकि अभी जो रिचार्ज होगा वो अभी के दामों में होगा.

यानि सालभर या छह माह का रिचार्ज कराने वालों को कुछ फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिचार्ज कूपन पर भी सेम रेट बढाए जाएंगे. हालांकि अब रिचार्ज कूपन से रिचार्ज करने वालों की संख्या न के बराबर है.

सभी लोग ऑनलाइन ही अपने नंबर्स को रिचार्ज करते हैं .

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1