Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Jalandhar Commissionerate Police busts Cross Border Drug gangster trafficking racket) कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ड्रग और हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क ध्वस्त किया है।

ड्रग और हथियार सप्लाई के ये नेटवर्क बार्डर पार से लिंक है। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है।

ऐसे हुई खतरनाक तस्कर साराज की गिरफ्तारी

3 किलो हैरोईन और 2 पिस्तौल की बरामदगी के मामले में अरेस्ट हुए क्रिमिनल साराज उर्फ बाऊ वासी खिलचियां कदीम, फिरोज़पुर की गिरफ्तारी से कई खुलासे हुए हैं।

साराज सिर्फ जयपाल भुल्लर गैंग के संपर्क में नहीं बल्कि पेशेवर तस्कर चंदू फिरोज़पुरिया गैंग के साथ भी जुड़ा हुआ था।

साराज की संलिप्तता फिरौती, तस्करी, हत्या के प्रयास के मामलों में पाई गई है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट के सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिन्द्र व उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर जालंधर एरिया में सक्रिय है।

सीआईए स्टाफ की टीम ने थाना नंबर 8 के अंर्तगत आते वेरका मिल्क प्लांट के निकट मारूति स्विफ्ट कार को रोका।

कार सवार ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने जद्दोजहद के पश्चात साराज उर्फ बाऊ को अरेस्ट कर लिया।

साराज से कुल 3 किलो हैरोईन और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं। स्वपन शर्मा ने बताया कि साराज के खिलाफ फिरौती, हत्या के प्रयास ड्रग तस्करी के कई केसों में संलिप्त है।

जेल में बना नैटवर्क का हिस्सा

स्वप्न शर्मा ने बताया कि तस्कर साराज करीब 12 साल तक जेल में रहा। बताया जा रहा है कि साराज द्वारा जेल में रहते हुए ड्रग तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा।

गैंगस्टर और तस्कर चंदू और जयपाल भुल्लर गैंग के संपर्क में आया। आरोपी 2022 में जमानत पर छूट कर आया था।

इसके पश्चात वे फिर से जयपाल भुल्लर और चंदू फिरोज़पुरिया गैंग के संपर्क में रहा।

एक सवाल के जवाब में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पेशेवर क्रिमिनल चंदू फिरोज़पुर उत्तर भारात में नशीला आतंकवाद और ड्रग तस्करी में संलिप्त है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस गैंग के संपर्क बार्डर पार पाक मे बैठे तस्करों से हैं। उनके ज़रिए ही ये हैरोईन मंगवा कर भारत में सप्लाई कर रहे थे।

साराज की गिरफ्तारी, चंदू- जयपाल भुल्लर को तगड़ा झटका

पुलिस का दावा है कि तस्कर साराज की गिरफ्तारी से चंदू फिरोज़पुरिया तथा जयपाल भुल्लर गैंग के तगड़ा झटका है। क्योंकि साराज दोनो गैंग के लिए बेहद सक्रियता से काम कर रहा था।

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1