Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(weather updates western disturbance rain alert) पंजाब में इस सप्ताह दो बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर देखने को मिलने वाला है।

जिसमें से पहला पश्चिमी विक्षोभ आज एक्टिव हुआ है। जिसके चलते पंजाब के 4 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं दूसरे पश्चिमी विक्षोभ 13 अप्रैल को पंजाब से टकराएगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अमृतसर और गुरदासपुर में कुछ जगहों पर सुबह हल्की बारिश देखने को मिली।

जिसके चलते दिन के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।

हीटवेव से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस अगर इसी तरह एक्टिव होता रहा तो पंजाब में इस साल भी हीटवेव का अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा।

बीते साल 2023 में भी अप्रैल व मई महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिली थी और लोगों को हीटवेव से बड़ी राहत मिली थी।

13-14 को ओरेंज अलर्ट

पंजाब में दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 13 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। जिसका असर दो दिन रहने वाला है।

13 और 14 को पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बारिश व तेज हवाएं चलने को लेकर भी ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

जिसके बाद तापमान में हलकी गिरावट भी देखने को मिलेगी।

बीते साल सामान्य से 81% अधिक बरसे थे बादल

अप्रैल 2023 में राज्य में 14.4 मिलीमीटर (एमएम) की सामान्य बारिश के मुकाबले 26.1 एमएम बारिश पड़ी थी। ये सामान्य से 81 फीसदी ज्यादा था।

मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते साल से पहले अप्रैल 2015 में 29.8 एमएम बारिश हुई थी, जो सामान्य से 138 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई थी।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इस साल भी अच्छी बारिश होने का अनुमान बना हुआ है।

पंजाब के विभिन्न शहरों का तापमान

अमृतसर – आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की बारिश हो सकती है। तापमान 18 से 35 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

जालंधर – आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तापमान 19 से 35 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

लुधियाना – आसमान साफ रहेगा। तापमान 18 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

मोहाली – आसमान साफ रहेगा। तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। तापमान 21 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

पटियाला– आसमान साफ रहेगा। दिन का तापमान 18 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1