Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (bhagwant mann meets arvind kejriwal in tihar jail) पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में कैद दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

भगवंत मान ने बताया कि वह केजरीवाल से एक सामान्‍य कैदी की तरह मिले.

साथ ही उन्‍होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल को जेल में कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

वहीं, केजरीवाल से हुई बातचीत के बारे में भगवंत मान ने कहा, “मैंने उनका हाल पूछा… उन्‍होंने पंजाब का.”

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई, उन्हें वो सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं, जो कट्टर अपराधियों को मिलती हैं.

12 से 12:30 के बीच में मुलाकात हुई. मुलाकात की जो कुर्सी थी… बहुत दुख हुआ, जो हार्डकोर क्रिमिनल होते हैं, उनकी वाली सहूलियते भी नहीं मिल रही हैं, उनका कसूर क्या है.

उन्होंने स्कूल अस्पताल बना दिए… यही कसूर है, बिजली फ्री कर दी यही कसूर है. वह केजरीवाल को ऐसे ट्रीट कर रहे हैं, जैसे बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ा गया हो.”

भगवंत मान ने कहा, “जेल मैनुअल बताता है कि अच्छे व्यवहार वालों को फेस टू फेस मिलवाया जा सकता है.

यह चीज इन्हें बहुत महंगी पड़ेगी. अरविंद केजरीवाल जो कट्टर ईमानदार हैं, आज उन्हें ऐसे ट्रीट किया जा रहा है.

मुलाकात के दौरान मैंने पूछा आप कैसे हो.. उन्होंने कहा कि यह बताओ पंजाब का हाल कैसा है? मेरी चिंता मत करो. मैंने कहा पंजाब भी अच्छा है, असम होकर आया हूं.”

देखें वीडियो

मुलाकात जंगला के तहत मिले दोनों नेता

CM मान और अरविंद केजरीवाल के बीच फेस टू फेस मुलाकात नहीं हुई। इस पर AAP के राज्यसभा मेंबर संजय सिंह आपत्ति जता चुके हैं।

उन्होंने कहा कि CM मान कोई अपराधी नहीं हैं। उनकी सीधी मुलाकात करवाई जानी चाहिए थी।

इससे पहले CM मान को 10 तारीख को मुलाकात का टोकन जारी कर दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सुरक्षा कारणों के चलते मुलाकात को टाल दिया गया, जो कि पूरी तरह गलत है।

इस तरह दोनों नेताओं को अपमानित किया जा रहा है।

21 मार्च से जेल में हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से जेल में बंद हैं। उनसे जेल में मुलाकात करने की अनुमति केवल उनके वकीलों और पत्नी सुनीता केजरीवाल को है।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान ही पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं।

वह जल्द ही दिल्ली, गुजरात और गोवा में प्रचार करते नजर आएंगे।

अभी वह असम में 2 दिन प्रचार कर लौटे हैं।

—————————————————————–

BJP नेता भिड़े, चले लात घूंसे, टेबल, कुर्सियां – देखें वीडियो 

——————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1