Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (bhagwant mann meets arvind kejriwal in tihar jail) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
भगवंत मान ने बताया कि वह केजरीवाल से एक सामान्य कैदी की तरह मिले.
साथ ही उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल को जेल में कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
वहीं, केजरीवाल से हुई बातचीत के बारे में भगवंत मान ने कहा, “मैंने उनका हाल पूछा… उन्होंने पंजाब का.”
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई, उन्हें वो सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं, जो कट्टर अपराधियों को मिलती हैं.
12 से 12:30 के बीच में मुलाकात हुई. मुलाकात की जो कुर्सी थी… बहुत दुख हुआ, जो हार्डकोर क्रिमिनल होते हैं, उनकी वाली सहूलियते भी नहीं मिल रही हैं, उनका कसूर क्या है.
उन्होंने स्कूल अस्पताल बना दिए… यही कसूर है, बिजली फ्री कर दी यही कसूर है. वह केजरीवाल को ऐसे ट्रीट कर रहे हैं, जैसे बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ा गया हो.”
भगवंत मान ने कहा, “जेल मैनुअल बताता है कि अच्छे व्यवहार वालों को फेस टू फेस मिलवाया जा सकता है.
यह चीज इन्हें बहुत महंगी पड़ेगी. अरविंद केजरीवाल जो कट्टर ईमानदार हैं, आज उन्हें ऐसे ट्रीट किया जा रहा है.
मुलाकात के दौरान मैंने पूछा आप कैसे हो.. उन्होंने कहा कि यह बताओ पंजाब का हाल कैसा है? मेरी चिंता मत करो. मैंने कहा पंजाब भी अच्छा है, असम होकर आया हूं.”
देखें वीडियो
#WATCH दिल्ली: तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान ने कहा, "…आमने-सामने बात नहीं हुई। शीशा लगा हुआ था और हम एक-दूसरे से फोन पर बात कर रहे थे… अरविंद केजरीवाल जो एक कट्ट्रर ईमानदार है, जिसने… pic.twitter.com/tFrojeRTq0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
मुलाकात जंगला के तहत मिले दोनों नेता
CM मान और अरविंद केजरीवाल के बीच फेस टू फेस मुलाकात नहीं हुई। इस पर AAP के राज्यसभा मेंबर संजय सिंह आपत्ति जता चुके हैं।
उन्होंने कहा कि CM मान कोई अपराधी नहीं हैं। उनकी सीधी मुलाकात करवाई जानी चाहिए थी।
इससे पहले CM मान को 10 तारीख को मुलाकात का टोकन जारी कर दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सुरक्षा कारणों के चलते मुलाकात को टाल दिया गया, जो कि पूरी तरह गलत है।
इस तरह दोनों नेताओं को अपमानित किया जा रहा है।
21 मार्च से जेल में हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से जेल में बंद हैं। उनसे जेल में मुलाकात करने की अनुमति केवल उनके वकीलों और पत्नी सुनीता केजरीवाल को है।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान ही पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं।
वह जल्द ही दिल्ली, गुजरात और गोवा में प्रचार करते नजर आएंगे।
अभी वह असम में 2 दिन प्रचार कर लौटे हैं।
—————————————————————–
BJP नेता भिड़े, चले लात घूंसे, टेबल, कुर्सियां – देखें वीडियो
——————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- शिअद की पहली सूचि जारी, इन 7 लोकसभा हल्कों में ये दिग्गज नेता होंगे केंडीडेट
- जालंधर में बड़ा हादसा! धार्मिक स्थल पर निशान साहिब चढ़ाते करंट लगने से 2 की मौत, कई झुलसे
- थाना के SHO पर जानलेवा हमला, Bullet Proof गाड़ी पर फायरिंग
- BJP में शामिल हुई पंजाब की इस IAS अधिकारी को CM Bhagwant Mann ने दी ये चेतावनी
- HDFC Bank ने कस्टमर्ज़ को दी चेतावनी, गल्ती से भी न करें ये काम, वरना…
- पंजाब के इन जिलों में बारिश का एलर्ट, इस दिन से फिर करवट लेगा मौसम
- हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दर्दनाक हादसा! स्कूल बस पलटी, 5 छात्रों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
- कांग्रेस के पूर्व विधायक ने काटी हाथों की नसें… खून बहने से हुई मौत
- बड़ी वारदात! नशेड़ी बेटे ने किया मां, भाभी और भतीजे म-र्डर, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर
- Election Commission सख्त! अब ये खास सुविधाएं नहीं ले पाएंगे बड़े-बड़े नेता
- Taiwan में तगड़ा भूकंप, पत्तों की तरह ढह गई इमारतें, हवा में झूले ब्रिज, देखें वीडियो
- GST पर अहम खबर! नहीं किया इस नियम का पालन तो… विभाग लेगा ये एक्शन
- आ गया 90 रुपये का सिक्का, इस खास मौके पर पीएम मोदी ने किया लॉन्च
- पेनकिलर, एंटीबायोटिक सहित मंहगी हो गई ये 800 से ज्यादा दवाएं
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें