Prabhat Times

Kapurthala कपूरथला(25500 kg of lahan was seized by the Excise and Punjab Police) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सतर्कता के तहत आबकारी और पुलिस विभाग की एक टीम ने आज सुल्तानपुर लोधी के थाना कबीरपुर अधीन पडते इंदरपुर मंड क्षेत्र में 25500 किलोग्राम लाहन बरामद किया।

पुलिस अधिकारियों और आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गोपाल गेरा के नेतृत्व में इंदरपुर क्षेत्र में संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के दौरान 13 तिरपाल और 3 लोहे के ड्रम भी बरामद किए गए।

टीम द्वारा बरामद माल को मौके पर ही नष्ट करने के बाद कबीरपुर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आबकारी विभाग, पंजाब पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा जिले में विशेषकर मंड क्षेत्रों में विशेष मुहिम चलाया जा रहा है, ताकि अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के साथ-साथ लाहन निकालने वालों पर भी काबू किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले से ही अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है और इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीमें सभी अधिकृत शराब ठेकों, एक्साइज लाइसैंस धारकों जैसे हार्ड बार, एल-17 लाइसेंसधारकों आदि की जांच कर रही हैं।

वर्णनयोग है कि इससे पहले भी संयुक्त टीमों ने शहर और मंड क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए गए चैकिंग अभियान के तहत 23 लीटर अवैध शराब बरामद करने के इलावा 3200 किलोग्राम लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया था।

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1