Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (weather forecast fog punjab haryana chandigarh) पंजाब हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

जिसकी वजह से रात के तापमान के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है.

पंजाब में कई जगहों पर धूप को खिली लेकिन सर्द हवाओं से सर्दी से राहत नहीं मिल पाई.

इसके साथ कोहरे का सितम भी बढ़ता जा रहा है. सड़कों पर गाडियां रेंगते हुए चलती दिखाई दे रही है.

कोहरे की वजह से लोग हादसों का भी शिकार हो रहे है. इसके साथ ही घने कोहरे से रेल, हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

पंजाब में घनी धुंध का अलर्ट जारी

पंजाब में आज घनी धुंध का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रह सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो 15 जनवरी तक प्रदेश के हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले है.

फतेहगढ़ साहिब,अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, पठानकोट, गुरदासपुर, पटियाला, बरनाला, मानसा, और संगरूर जिले में घनी धुंध पड़ने वाली है.

आज सुबह अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. पंजाब के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

शिमला से भी सर्द पंजाब, कड़ाके की ठंड में मनाई जाएगी लोहड़ी

उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है। पंजाब के छह शहर शिमला से भी ठंडे रहे। फरीदकोट सबसे ठंडा रहा।

यहां का न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में आने वाले दिन में और ठंड बढ़ने की संभावनाए हैं

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी लोहड़ी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

घने कोहरे के कारण हवाई एवं ट्रेन यात्रा भी प्रभावित हुई। पंजाब के छह शहर शिमला से भी ठंडे रहे। फरीदकोट सबसे ठंडा रहा।

3.6 डिग्री रहा फरीदकोट का तापमान

यहां का न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान में भी सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

गुरदासपुर का अधिकतम तापमान सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस रहा। फरीदकोट, बठिंडा, अमृतसर, लुधियाना, गुरदासपुर व पटियाला का न्यूनतम व अधिकतम तापमान शिमला से भी कम रहा। शिमला का न्यूनतम तापमान 6.8 व अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सिसय रहा।

चंडीगढ़ में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं आज सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई.

शाम के समय भी हल्का कोहरा रहने वाला है. वहीं ठंडी हवाओँ से तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है.

रेवाड़ी में 1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

रेवाड़ी में इस बार सर्दी ने पिछले 6 साल का रिकार्ड तोड़ दिया न्यूनतम तापमान बुधवार रात को एक डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

वहीं आज सुबह रेवाड़ी में विजिबिलिटी न के बराबर रही. वहीं नारनौल में पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. इसके साथ ही गुरुवार को पूरे हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप देखा गया. लगभग सभी जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही.

मौसम विभाग के अनुसार, अभी आने वाले 2 दोनों तक भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. 13 जनवरी से कोहरा छठने की संभावना है.

वहीं मौसम विभाग ने आज सुबह अंबाला, करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में घने कोहरे और ठिठुरन की चेतावनी दी है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1