Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (vigilance bureau action jalandhar amritsar) रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों के खिला विजिलैंस ब्यूरो की सख्ती जा रही है। बीते 24 घण्टे के दौरान विजिलैंस ब्यूरो ने अमृतसर में पटवारी और जालंधर में पीएसपीसीएल का कर्मचारी को रिश्वत लेते अरेस्ट किया।

पटवारी ने ली 10 हज़ार रूपए रिश्वत

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत शुक्रवार को अमृतसर शहर के माल हल्का कोट खालसा में तैनात पटवारी रवि प्रकाश को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को अमृतसर शहर के न्यू मोहनी पार्क निवासी परमजीत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो में पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त पटवारी ने उसके कर्ज की राशि को दुरुस्त करने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, क्योंकि माल रिकॉर्ड में असली कर्ज 9 लाख रुपये के बजाय गलती से 90 लाख रुपये दर्ज कर दिया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद अमृतसर रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने एक जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उक्त पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और विजिलेंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर द्वारा इस मामले की आगे जांच जारी है।

विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के कर्मचारी को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा

पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कार्यालय, ग्राम बढ़िंग, जालंधर छावनी में तैनात शिकायत निवारण शाखा (सीएचबी) के सहायक चरनजीत सिंह को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को राकेश कुमार, निवासी सैनिक विहार, ग्राम ढिल्लवां, जिला जालंधर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने जालंधर की रोज़ कॉलोनी, ग्राम बढ़िंग स्थित उसके रिश्तेदार के घर की घरेलू बिजली आपूर्ति के लिए नया मीटर लगाने के बदले संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) सुरजीत सिंह के लिए 5000 रुपये और अपने लिए 500 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपी सीएचबी ने 31-01-2025 को घर में बिजली मीटर लगाने के दौरान पहले ही 3500 रुपये ले लिए और बाकी राशि बाद में देने के लिए कहा।

अब उक्त आरोपी शिकायतकर्ता और उपभोक्ता से शेष 2000 रुपये की मांग कर रहा था और धमकी दे रहा था कि यदि राशि नहीं दी गई तो मीटर हटा दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज की टीम ने जाल बिछाया, जिसके तहत आरोपी सीएचबी सहायक को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

विजीलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच के दौरान संबंधित जेई की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1