Prabhat Times
Moradabad मुरादाबाद। (ips officer killed rats and took off clothes on republic day) मुरादाबाद में अजीबो गरीब घटना सामने आई है.
यहां की कानून व्यवस्था संभाल रहे आईपीएस अफसर रोहन झा अपनी हरकतों से चर्चा में आ गए.
खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने वाले आईपीएस अफसर का नया कारनामा सामने आया है. इसे देखकर पुलिस महकमे के अफसरों के होश उड़ गए हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मुरादाबाद में ट्रेनी आईपीएस अफसर रोहन झा की तैनाती है.
आरोप है कि आईपीएस रोहन झा ने 26 जनवरी से 3 दिन पहले परेड ग्राउंड में पहले तो गाड़ी चलाई फिर अपने कपड़े उतारकर मिट्टी में लेट गए.
इतना ही नहीं उनकी अजीबो गरीब हरकत यहीं नहीं थमी.
आरोप है कि इसके बाद आईपीएस रोहन झा ने अपने आवास पर सिपाही को बुलाया.
आईपीएस ने सिपाही के सामने दरवाजा बंद कर 2 चूहों की गर्दन काट दी.
इतना ही नहीं चूहों की गर्दन कर हवन करने की बात कही.
जिंदा हो जाएंगे चूहे
आरोप है कि आईपीएस रोहन झा ने सिपाही से कहा कि चूहों का हवन करने के बाद ये जिंदा हो जाएंगे. फिर दोनों चूहों को खोजेंगे.
आईपीएस रोहन झा की इन हरकतों को सुनने के बाद सिपाही भाग खड़ा हुआ.
आरोप है कि जब सिपाही भागने की कोशिश की तो आईपीएस ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचकर मचाया उत्पात
इतना ही नहीं दूसरे दिन आईपीएस रोहन झा एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे. यहां जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और कई रिकार्ड को फाड़ दिया.
इस दौरान रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पीटा.
पड़ौसी महिला IPS को अपशब्द कहे
ट्रेनी IPS के बगल में एक महिला IPS का आवास है। सूत्रों का कहना है कि IPS ने इस घटना से एक दिन पहले महिला IPS से भी अपशब्द कहे।
जिसके बाद महिला IPS ने उच्चाधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी। महिला IPS अधिकारी का आवास बदल दिया गया है।
IPS की हरकतें हद से ज्यादा बढ़ने के बाद एसएसपी के निर्देश पर उन्हें 27 जनवरी को शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उन्हें साइकेट्रिक वार्ड में एडमिट कराया गया।
एक साइकेट्रिक बोर्ड ने भी IPS की जांच की। IPS के घर वालों को तुरंत इसके बारे में सूचना देकर मुरादाबाद बुलाया गया।
जब तक IPS अस्पताल में एडमिट रहे, उतने समय एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह उनकी निगरानी के लिए अस्पताल में ही मौजूद रहे।
10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया
IPS को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनके परिवार के लोग मुरादाबाद आए और तीन दिन पहले IPS को अपने साथ ले गए।
हालांकि मामला एक IPS से जुड़ा है इसलिए विभागीय अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।
पुलिस लाइन के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जिन पुलिस कर्मियों से IPS ने मारपीट की थी, उन्हें भी खामोश रहने के लिए कहा गया है।
खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं IPS
मुरादाबाद पुलिस लाइन के सूत्रों का कहना है कि ये IPS खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं।
पूरे पुलिस लाइन में इस IPS के किस्से छाए हैं। यहां कैंटीन से लेकर ऑफिसों तक IPS की चर्चाएं लोग चटकारे लेकर कर रहे हैं।
झाड़ू-वाइपर से पीटकर सुर्खियों में आए थे आईपीएस
इसके पहले, IPS राजेश मोदक भी मुरादाबाद में तैनाती के दौरान खासे सुर्खियों में रहे थे।
उन्होंने अपने बंगले पर तैनात फालोवर को झाड़ू और वाइपर से पीटा था।
मामला 2013 का है, जब मोदक मुरादाबाद के एसएसपी थे। मामला सामने आने के बाद सरकार ने राजेश मोदक को सस्पेंड कर दिया था।
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा
- Union Budget 2025 : 12 लाख तक की इंकम टैक्स फ्री… ये सब हुआ सस्ता, पढ़ें हर अपडेट
- बजट से पहले राहत! कम हुए LPG Cylinder के रेट
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं