Prabhat Times

Ambala अंबाला। (kisan andolan 2025 way opened near shambhu border) हरियाणा और पंजाब सीमा पर अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर का रास्ता एक बार फिर से टोल गेट के 100 मीटर की दूरी तक खोल दिया गया है.

अब वाहन चालकों को पंजाब जाने के लिए अंबाला शहर नहीं जाना पड़ेगा. टोल गेट से 100 मीटर की दूरी पर ही हाइवे 152D का इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रशासन के आदेश पर बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं.

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते पिछले लगभग एक साल से शंभू बॉर्डर बंद था, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

दरअसल, अब वाहन चालकों को पंजाब जाने के लिए अंबाला शहर नहीं जाना पड़ेगा.

टोल गेट से 100 मीटर की दूरी पर ही हाइवे 152D का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रशासन के आदेश पर बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं.

बॉर्डर बंद होने से अंबाला शहर पर खासा असर पड़ रहा था और यहां पर कपड़ा उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

उसके अलावा, हरियाणा और पंजाब में अन्य कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. बीते एक साल से यहां पर करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है.

रोडवेज को भी रोजाना लाखों रुपये की चपत लग रही है. अहम बात है कि वाहन चालकों को रास्ता बदलकर लंबे रूट से जाना पड़ रहा है.

डीजल और पेट्रोल की खपत भी बढ़ गई है. उधर, नेशनल हाईवे अथारिटी को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

आवाजाही बंद होने के कारण ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी प्रभावित

इसके अलावा, शंभू बॉर्डर से आवाजाही बंद होने के कारण ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी प्रभावित हुआ.

पंजाब से जो सामान आता है या फिर अंबाला से जो सामान पंजाब भेजा जाता है, उनका लॉजिस्टिक (किराया) बढ़ाया गया.

इसका असर सामान पर भी पड़ा, जिसकी कीमतें बढ़ीं. फिलहाल, अब रास्ता खोलने से लोगों की परेशानी कम होगी और अंबाला शहर में आवाजाही के लिए आसानी रहेगा.

फिलहाल, किसान धरने पर बैठे हुए हैं. बीते साल 13 फरवरी 2024 को किसानों ने जींद के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरना शुरू किया था. जो लगातार चल रहा है.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1