Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (pm modi gives open hand to army to avenge with pahalgam terrorist) पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों से बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को छूट दे दी है।

पीएम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कहां, कब और किस तरीके से हमला करना है, इसके बारे में सेना तय करे।

पीएम ने कहा कि हम आतंकवाद का खात्मा करके मानेंगे। रिपोर्टों के मुताबिक पीएम आवास पर मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला हुआ।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, तीन सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान शामिल हुए।

यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। इस बैठक के समाप्त होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए पहुंचे।

गृह मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक

इससे पहले एक उच्च स्तरीय बैठक गृह मंत्रालय में हुई। इस बैठक में अलग-अलग सुरक्षाबलों के प्रमुख शामिल हुए।

बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

समझा जाता है कि इन अधिकारियों ने गृह मंत्री को देश के आंतरिक सुरक्षा हालात से अवगत कराया।

इस बैठक में प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है.

पीएम ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया. इसके साथ-साथ कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो,

इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है.

आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या

यह आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था जब कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में अज्ञात आतंकियों ने फायरिंग कर 26 निर्दोष नागरिकों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की निर्मम हत्या कर दी थी.

इस हमले को हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुआ सबसे बर्बर हमला माना जा रहा है.

घटना में शामिल आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल की तरफ भाग निकले. घटना के बाद से पूरे देश की नजर सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई है.

पीएम पहले ही कह चुके हैं, आतंकियों को कड़ी सजा मिलेगी

आतंकी हमले के ठीक दो दिन बाद यानी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर गए थे.

जहां, उन्होंने मधुबनी जिले में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ी चेतावनी भी दी.

पीएम ने कहा कि जिन्होंने भी यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

किसी ने अपना भाई तो किसी ने अपना जीवनसाथी खोया…

पीएम ने आगे कहा कि आतंकी हमले में मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा गया है उससे पूरा देश व्यथित है.देशवासी दुखी हैं.दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा, किसी ने अपना भाई तो किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है.

मौत पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है. देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1