Prabhat Times

जालंधर। (Janmashtami will be organized in Qilla Mohalla of Jalandhar) 18 अगस्त को जालंधर का किला मोहल्ला वृंदावन नगरी का रूप धारण कर लेगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए जालंधर के किला मोहल्ला की श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
बता दें कि किला मोहल्ला में हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी ब़डे हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। किला मोहल्ला के श्री राम दरबार चौक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर किया जाने वाला आयोजन बेहद आकर्षक होता है।
श्री शिव शंकर वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान मोनू पुरी ने बताया कि पिछले सालों में कोरोना के कारण आयोजन नहीं हो पाए थे। लेकिन इस बार प्रशासन की हिदायतों तथा श्री कृष्ण भक्तों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए श्री राम दरबार चौक मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है।
मोनू पुरी ने बताया कि श्री राम दरबार चौक में होने वाली प्राचीन आयोजन में बेहद ही मनमोहक दृष्य देखने को मिलेंगे।
वृंदावन, मथुरा से कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर, मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की जाएंगी।
जिसमें राधा कृ्षण की झांकी, शिव परिवार सालासर बालाजी, मेंहदीपुर बालाजी, खाटू श्याम जी की मनमोहक झांकियां बनाई जा रही हैं।
किला मोहल्ला में पानी का बहुत बड़ी तालाब बनाया जा रहा है. जिसमें पानी की धारा के ऊपर श्री कृष्ण भगवान जी बालक रूप में बैठे दिखाएं देंगे। मां काली तथा शंकर भगवान जी का तांडव नृत्य देखने योग्य होगा।
मोनू पुरी ने कहा कि किला मोहल्ला में जन्माष्टमी के मौके पर विशेष प्रकार की लाइटिंग होगी। कार्यक्रम शाम 7 बजे से देर रात तक चलेगा।
मोनू पुरी ने शहरवासियों से अपील की है कि समय पर पहुंच कर श्री कृष्ण के दर्शन करें और आयोजन की शोभा बढ़ाएं। मोनू पुरी ने सभी भक्तो से अपील की है कि कार्यक्रम में प्रवेश के दौरान मॉस्क जरूर पहनें।

एसीपी, एस.एच.ओ. ने लिया सुरक्षा प्रबंधो का जायजा

किला मोहल्ला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के प्राचीन आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा भी विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए जा रहे हैं। आज दोपहर बाद एसीपी नार्थ और थाना प्रभारी आयोजन स्थल पर पहुंचे।
मोनू पुरी व बिंदू ने पुलिस अधिकारियों के सोसाइटी द्वारा किए जा रहे आयोजन की जानकारी दी। एसीपी नार्थ ने आयोजको को पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के लिए आश्वस्त किया है।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14