Prabhat Times

Russia रशिया। (Indian contingent interacts with BRICS delegates at World Youth Festival) रशिया के शहर निजनी नोवगोरोड में 17 से 21 सितंबर तक वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल 2025 का शानदार आयोजन किया गया।

इस फेस्टिवल में रशिया सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपने देश की संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजनेस, वाणिज्य, आईटी सेक्टर के बारे में बातचीत की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

इस दौरान भारतीय दल के लीडर अनुज (युवा मामलों के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय युवा आइकन और पुरस्कार विजेता ) ने ब्रिक्स ( ब्राज़ील, रशिया, इंडिया, चाइना और साउथ अफ्रीका) के प्रतिनिधियों के साथ भविष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की और ब्रिक्स देशों में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृत, उद्योग, व्यापार, कृषि , सामाजिक मुद्दों और एक दूसरे के देशों की समस्याओं के समाधान पर गहन चर्चा की।

पांचो देश ने मिलकर काम करने की बात कही। ब्रिक्स की बैठक में भारत की ओर से अनुज (घुम्मन हेरा, दिल्ली- जो कि एन एस एस, एनएसयूटी से जुड़े हुए है), रशिया से डेनिस, ब्राज़ील से मारिया, चीन से ली विंसेंट दक्षिण अफ़्रीका से सिंधीसावा क्वीन और पत्रकार अशोक शर्मा अनुज, मनहव मल्होत्रा ने हिस्सा लिया।

पांचो देशों ने आपस में कला एवं संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजनेस, व्यापार, खेल व अन्य विभागों पर आदान-प्रदान करने की बात कही।

इसके अलावा समाज में पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए, पर्यावरण सुरक्षा के लिए और विश्व शांति के लिए काम करने की बात कही और जल्द ही आपस में विभिन्न मुद्दों पर एम.ओ. यू. साइन करने की भी बात कही।

यह सभी लोग अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। भारतीय दल ने ब्रिक्स देशों के अलावा ईरान, श्रीलंका, इटली, अल्जीरिया सहित कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और भविष्य में एक साथ काम करने पर फैसला लिया।

———————————————

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel