Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (cm health insurance scheme registration to begin in punjab) पंजाबियों को सेहत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज बड़ा ऐलान किया है।
पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना राज्य में शुरू हो रही है। इसके लिए पंजाब के दो जिलों तरनतारन और बरनाला में कल यानिकि 23 सितंबर से नागरिकों की रजिस्ट्रेशन शुरू की जा रही है। सेहत बीमा कार्ड के तहत नागरिक को 10 लाख तक का ईलाज फ्री मिलेगा।
तरनतारन, बरनाला में कल से रजिस्ट्रेशन शुरू
ये ऐलान सीएम भगवंत मान ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार द्वारा दी गई गारंटिया पूरी की जा रही हैं। सेहत सेवाएं देने के मामले में ऐतिहासिक पहल करते हुए आप सरकार ने राज्य के हरेक परिवार को 10 लाख तक का ईलाज फ्री करने का ऐलान किया था।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब कल से मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत नागरिकों की रजिस्ट्रेशन शुरू हो रही है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि कल यानिकि 23 सितंबर से पंजाब के दो जिले तरनतारन और बरनाला से शुरू की जा रही है।
इन जिलों में रजिस्ट्रेशन शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए तरनतारन में 128 और बरनाला में लगभग इतने ही कैंप लगाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि कोशिश यही होगी कि लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दूर न जाना पड़े।
10-12 दिनों में होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी
सीएम भगवंत मान ने बताया कि दो जिलों में कल से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10-12 दिनों में पूरी हो जाएगी। और इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरे राज्य में शुरू की जाएगी।
सीएम ने कहा कि इन 10-12 दिनों में ये भी पता चल जाएगा कि रजिस्ट्रेशन में कोई खामी है या नहीं। अगर कोई कमी पेशी पाई जाती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।
सीएम मान ने कहा कि राज्य में रजिस्ट्रेशन कंपलीट होते ही मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू कर दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी होगा ये दस्तावेज
सीएम भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद सरल है। इसके लिए नागरिक को आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटो कॉपी ले जाएं। वेरिफिकेशन के पश्चात रजिस्ट्रेशन होगी और कार्ड बनेगा।
सरकारी और प्राईवेट अस्पताल होंगे इम्पेनल
सीएम भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में राज्य के सभी सरकारी अस्पताल तो इम्पैनल है ही, साथ ही राज्य के प्राईवेट अस्पताल भी इम्पैनल होंगे। सीएम ने बताया कि राज्य में 500 के करीब अस्पताल इम्पैनल हो चुके हैं।
ये गिनती आने वाले समय में एक हज़ार तक की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि इस योजना के तहत सभी इम्पैनल अस्पतालों की लिस्ट बनेगी और सार्वजनिक होगी। ताकि पब्लिक को ईलाज के लिए कोई परेशानी न हो।
रूटीन बीमारियों के अतिरिक्त ऑपरेशन तक बीमा कार्ड में होंगे कवर
सीएम भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत ऐसा नहीं होगा कि इस बीमारी का ईलाज बीमा कार्ड में होगा और इस बीमारी का नहीं। बीमा कार्ड के तहत पंजाब के नागरिकों को हर तरह का ईलाज मिलेगा। यहां तक की बड़े ऑपरेशन तक इस कार्ड के तहत हो पाएंगे।
परिवार का बनेगा एक कार्ड
एक सवाल के जवाब में सीएम मान ने कहा कि परिवार का एक बीमा कार्ड बनेगा। एक ही कार्ड में परिवार के सभी सदस्यो के नाम होंगे। जिनका ईलाज होगा।
देश का पहला राज्य होगा पंजाब
भगवंत मान ने बताया कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत हर नागरिक को 10 लाख तक ईलाज फ्री देने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बना है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार अन्य राजनीतिक दलों की तरह कोई भी स्कीम शुरू करने के साथ शर्त नहीं रखती।
आप सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का लाभ भी हर नागरिक को मिलेगा। सीएम ने कहा कि पहले भी आप सरकार द्वारा फ्री बिजली का फायदा बिना किसी भेदभाव के पंजाबियो को दिया। फ्री बिजली का फायदा बिजली मीटर देख कर दिया न कि जाति के आधार पर।
आम आदमी क्लीनिक में उपलब्ध है हर दवा
सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में अब तक 881 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं। आने वाले समय में ये संख्या एक हज़ार होगी।
सीएम ने बताया कि आम आदमी क्लीनिक में एक करोड़ 80 लाख लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। सीएम ने बताया कि अब आम आदमी क्लीनिक में हर बीमार की दवा उपलब्ध है। दवा की आपूर्त्ति 100 प्रतिशत तक हो चुकी है।
बाढ़ ग्रस्त ईलाको में चल रहे हैं मैडिकल कैंप
सीएम ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त ईलाकों में मैडिकल कैंप दिन रात चल रहे हैं। मैडिकल कैंप में स्पेशलिस्ट डाक्टर उनकी टीमें दिन रात काम कर रही हैं। इन कैंप में हर बीमारी का ईलाज और दवाईयां दी जा रही हैं।
———————————————
ये भी पढ़ें
- पंजाब में महिलाओं को कब मिलेंगे 1100 रूपए? CM भगवंत मान ने कर दिया ऐलान
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री के मिशन चढ़ाई कला के तहत बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 CR का योगदान दिया
- नवरात्रि का तोहफा! 22 सितंबर से सस्ते होंगे घरेलू उपयोग के ये 135 सामान, पढ़ें लिस्ट
- हॉकी इंडिया करेगी पंजाब बाढ़ राहत के लिए दान
- पंजाब को मिली राहत! बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटा
- CM मान ने किया ऐलान – इतने दिनों में हर बाढ़ पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–