Prabhat Times

नई दिल्ली। (india became number one in population by leaving china un population report) भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़ दिया है।

संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट में हिंदुस्तान अब दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है।

रिपोर्ट के अनुसार अब भारत की आबादी 142.86 करोड़ हो गई है।

वहीं 142.57 करोड़ के साथ चीन दूसरे पायदान पर आ गया है। यूएन की रिपोर्ट के अनुसार एक साल में भारत की जनसंख्या में 1.56 फीसदी का उछाल आया है।

भारत की कुल प्रजनन दर 2.0 है। इस रिपोर्ट में एक और खुश होने वाली ये है कि भारत की 25 फीसदी आयु 0-14 साल के है। बता दें कि यह रिपोर्ट 1978 से प्रकाशित हो रही है।

अब दुनिया की आबादी हो गई 8 अरब

यूएन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एक एक भारतीय पुरुष के लिए औसत जीवन 71 साल है महिलाओं का 74 साल है।

UNFPA इंडिया के प्रतिनिध ने कहा कि अब दुनिया की आबादी 8 अरब हो गई है।

हम भारत के 1.4 अरब लोगों को 1.4 मौकों के रूप में देखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश है।

शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता और आर्थिक विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है।

भारत में युवाओं की सबसे ज्यादा तादाद

इस रिपोर्ट में भारत की 25 फीसदी आयु 0-14 साल के है। इसके बाद 10-19 साल तक के 18 फीसदी लोग हैं।

10-24 साल तक के लोगों की तादाद 26 फीसदी है।

लेकिन भारत में 15-64 साल के बीच लगभग 68 परसेंट है। यानी भारत में युवाओं की सबसे ज्यादा तादाद है। वहीं, चीन में हालाल खराब हो गए हैं।

चीन में बूढ़ी आबादी की फौज

चीन अपनी बूढ़ी आबादी से परेशान हो चुका है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 20 करोड़ लोग 65 साल से अधिक है।

चीन की लगभग 40 फीसदी आबादी 60 साल के ऊपर की हो गई है। यहां पर एक वक्त पर जनसंख्या काबू करने के लिए नियम बना दिए थे।

अब जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीनी सरकार रोजाना नए-नए प्रलोभन दे रही है। फिर भी यहां पर लोग एक बच्चे से ज्यादा पैदा नहीं कर रहा।

अमेरिका है तीसरे नंबर पर

भारत विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के “स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023” के डेटा का अनुमान है कि भारत में एक साल में डेढ़ फीसदी से ज्यादा जनसंख्या बढ़ी है, जबकि अब चीन दूसरे नंबर पर है.

चीन की कुल आबादी 142 करोड़ 57 लाख है. जनसंख्या विस्फोट वाले इन दो देशों के बाद जो देश तीसरे नंबर पर आता है वो है यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका है जिसकी जनसंख्या अब 34 करोड़ है.

तीनों देशों से जुड़े अहम आंकड़े

  • भारत जनसंख्या – 142 करोड़ 86 लाख

  • क्षेत्रफल – 32 लाख 87 हज़ार 590 स्कवेयर किलोमीटर

  • कुल जमीन  – 29 लाख 73 हज़ार 190 स्कवेयर किलोमीटर

  • चीन – जनसंख्या – 142 करोड़ 57 लाख

  • क्षेत्रफल – 97 लाख 6 हज़ार 961 स्कवेयर किलोमीटर

  • कुल जमीन 93 लाख 88 हज़ार 211 स्कवेयर किलोमीटर

  • USA – जनसंख्या – 34 करोड़

  • क्षेत्रफल – 93 लाख 72 हज़ार 610 स्क्वेयर किलोमीटर

  • कुल जमीन – 91 लाख 47 हज़ार 420 स्क्वेयर किलोमीटर

भारत और चीन का अंतर समझिए- क्या कहते हैं यूएन के आंकड़े?

  • भारत के पास पूरी दुनिया की जमीन का 2% हिस्सा है. चीन के पास 6.3% हिस्सा है.

  • जबकि दुनिया की कुल आबादी के 18% लोग भारत में रहते हैं और लगभग 18% लोग चीन में रहते हैं.

  • भारत में महिलाओं की औसत उम्र 74 वर्ष और पुरुषों की 71 वर्ष है. चीन में पुरुष औसतन 76 वर्ष और महिलाएं 82 वर्ष तक जीती हैं.

  • महिलाओं का फर्टिलिटी रेट यानी बच्चे पैदा करने की क्षमता प्रति महिला पर 2 है. चीन का औसत 1.2 है. विश्व का औसत 2.1 है.

  • भारत में 15 से 64 वर्ष के 68 प्रतिशत लोग हैं. यानी मोटे तौर पर भारत युवाओं का देश है. भारत में 15 से 24 साल के 25 करोड़ 40 लाख युवा हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत के पास है.

  • चीन में 65 वर्ष से ज्यादा के 14 प्रतिशत लोग हैं लेकिन भारत में 65 वर्ष से ज्यादा लोगों का प्रतिशत 7 है. चीन धीरे धीरे बूढ़ों का देश बन रहा है.

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1