Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (2024 new maruti swift launched in india) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है.

कंपनी ने पहले से ही नई स्विफ्ट की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है.

इच्छुक ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से इस कार को बुक कर सकते हैं.

नई Maruti Swift को पहली बार बीते जापान मोबिलिटी शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इस हैचबैक कार में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है. आइये देखें कैसी है नई स्विफ्ट

लुक और डिज़ाइन

हालांकि ओवरऑल डिज़ाइन पहले जैसा ही है. लेकिन ये पहले से और भी ज्यादा शॉर्प हो गई है.

इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का रेडिएटर ग्रिल दिया गया है.

इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है.

नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी कार के फ्रंट को बिल्कुल फ्रैश लुक देते हैं. New Swift थोड़ी बड़ी है.

ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची होगी.

हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है.

कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है.

इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसे और खूबसूरत बनाते हैं.

कैसा है केबिन

कार के इंटीरियर को स्मार्ट लुक दिया गया है. इसका केबिन काफी हद तक Fronx से मिलता-जुलता है.

इसमें फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, नए स्टाइल का सेंटर एयर-कॉन वेंट्स दिए गया हैं.

इसके अलावा कार के भीतर आपको नई अपहोल्स्ट्री और नए डिजाइन का डैशबोर्ड भी मिलेगा.

केबिन में कुछ कॉम्पोनेंट्स ब्रेजा और बलेनो से लिए गए हैं.

नया इंजन और धांसू माइलेज

Maruti Swift में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन के तौर पर देखने को मिल रहा है.

कंपनी ने इसमें बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का ‘Z’ सीरीज इंजन दे रही है.

जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

मौजूदा मॉडल में ‘K’ सीरीज इंजन मिलता है.

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.

जो कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है.

फीचर्स

नई मारुति स्विफ्ट में कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दे रही है.

इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है.

इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है.

————————————————————–

 

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1