Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (amul dairy has announced a price increase of 2 per liter for its milk) वेरका, मदर डेयरी के बाद मशहूर अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों में इजाफा करने की घोषणा की है.

अमूल डेयरी ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इजाफा किया है. अमूल ने ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है. यह बढ़ी हुई कीमतें कल सुबह यानिकि 1 मई से लागू होंगी.

दूध की कीमतों में इजाफा अमूल के अलग-अलग दूध वेरिएंट्स पर लागू होगा. इससे पहले कल मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का एलान किया था.

1 मई 2025 से नई दरें लागू

खेड़ा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड, आणंद द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अमूल स्टैंडर्ड दूध की कीमत 500 मि.ली. पैक पर ₹30 से बढ़ाकर ₹31 कर दी गई है.

अमूल बफर्ड दूध ₹36 से ₹37 और अमूल गोल्ड दूध ₹33 से ₹34 प्रति 500 मि.ली. हो गया है.

इसके अलावा 1 लीटर अमूल गोल्ड दूध ₹65 से ₹67, अमूल टी स्पेशल ₹31 से ₹33, और अमूल टोंड दूध ₹27 से ₹28 प्रति 500 मि.ली. कर दिया गया है. अमूल टी.आर.टी.एम. दूध की कीमत ₹24 से ₹25 की गई है.

बढ़ी कीमतों से अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे.

इसके पहले वेरका और मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम

इसके एक दिन पहले वेरका और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए थे। वेरका और मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक इजाफा किया है।

यह बदलाव 30 अप्रैल, 2025 से लागू हो गया है। गर्मी और लू के कारण दूध का उत्पादन कम हो गया है।

इसलिए किसानों से दूध खरीदने के दाम बढ़ गए हैं। मदर डेयरी का कहना है कि उसने किसानों और ग्राहकों दोनों का ध्यान रखा है।

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1