Prabhat Times

Russia रशिया। (Sputnik in Russia and several issues discussed with the Indian team) स्पूतनिक इंडिया ने दिल्ली मेट्रो में अपनी ब्रांडेड ट्रेन लॉन्च की अंतरराष्ट्रीय एजेंसी और रेडियो स्पूतनिक की यह विशेष ट्रेन अब दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर दौड़ रही है।

वहीं दूसरी और रूस के निजनी नवगढ़ रोड में स्पूतनिक के जनरल मैनेजर लंदन के साथ एनपीसी (नेशनल प्रॉपर्टी कमेटी ) की ओर से भारतीय दल के लीडर

अनुज (युवा मामलों के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय युवा आइकन और पुरस्कार विजेता ) और पत्रकार अशोक शर्मा अनुज ने विशेष बातचीत की और पत्रकारिता के भविष्य पर विस्तार से चर्चा भी की।

बता दें कि स्पूतनिक की ब्रांडेड मेट्रो ट्रेन जिस येलो लाइन पर चलती है वह लाइन राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण परिवहन केंद्रों, जैसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, राजीव चौक जैसे प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों और केंद्रीय सचिवालय जैसे सरकारी संस्थानों को जोड़ती है। इस लाइन पर प्रतिदिन 15 लाख से ज़्यादा यात्री सफ़र करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी और रेडियो स्पूतनिक , जो रोशिया सेगोदन्या मीडिया समूह का हिस्सा है, 30 से ज़्यादा भाषाओं में काम करता है।

स्पूतनिक के 24 मल्टीमीडिया केंद्र दुनिया भर में स्थित हैं, और रेडियो प्रसारण 20 देशों में 14 भाषाओं में होता है।

एजेंसी का भारतीय विभाग स्पूतनिक इंडिया दिसंबर 2022 में शुरू हुआ। इसकी संपादकीय गतिविधि मास्को और दिल्ली से अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में चल रही है।

स्पूतनिक इंडिया की समाचार वेबसाइट और एक्स अकाउंट हैं, जिसके मासिक दर्शक 3.6 करोड़ तक हैं।

भारतीय दल के टीम लीडर अनुज (युवा मामलों के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय युवा आइकन और पुरस्कार विजेता) और पत्रकार अशोक शर्मा अनुज ने स्पूतनिक के जनरल मैनेजर (लंदन) क्रिस्टोफर हेलाली के साथ पत्रकारिता के विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ आने वाले समय में कुछ कार्यक्रम एक साथ आयोजित करने पर बातचीत की। इसके अलावा फेक न्यूज़ पर भी खुलकर बातचीत की गई।

भारतीय दल ने स्पूतनिक के साथ भविष्य की पत्रकारिता, ब्लॉगर और युवा पत्रकारों के लिए क्या किया जाना चाहिए, उस पर भी बातचीत की।

इसके अलावा क्रिस्टोफर हेलाली के साथ इस बात पर भी विशेष तौर पर चर्चा हुई कि पत्रकारिता किसी देश की तरक्की में क्या भूमिका अदा कर सकती है और किसी देश की तरक्की में सकारात्मक पत्रकारिता कितनी महत्वपूर्ण है।

स्पूतनिक के क्रिस्टोफर हेलाली ने भारतीय दल के साथ न केवल खुलकर बातचीत की बल्कि भविष्य में एक साथ काम करने का भी विश्वास दिलाया।

बता दें कि भारतीय दल के लीडर अनुज राजस्थान की जेआरएन विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के एमएसडब्ल्यू, डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल वर्क के स्कॉलर है।

———————————————

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel