Prabhat Times

Amritsar अमृतसर(Border Range DIG Rakesh Kaushal has zero tolerance policy on crime) लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब के बार्डर रेंज में पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता सख्ती से लागू करने के लिए आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है।

बार्डर रेंज के अंर्तगत आते पुलिस जिला अमृतसर देहात, बटाला, गुरदासपुर और पठानकोट में पिछले 10 दिनों में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के अंर्तगत विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लगभग 200 अपराधियों को अरेस्ट करके ड्रग, हथियार, ड्रग मनी इत्यादि बरामद किए हैं।

बार्डर रेंज के डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर बार्डर रेंज की पुलिस द्वारा स्पैशल ड्राईव चलाई जा रही है।

10 दिन में 112 केस, 197 अरेस्ट, हेरोइन, हथियार बरामद

डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि बीते 10 दिनों में पुलिस द्वारा 112 केस दर्ज करके 197 अपराधियों को अरेस्ट किया गया है।

डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा 72 भगौड़े अपराधियों को अरेस्ट किया गया है।

ड्रग तस्करी रोकते हुए बार्डर रेंज के चार जिलों में 26 केस दर्ज करके 34 तस्करों को अरेस्ट किया गया।

गिरफ्तार तस्करों से पुलिस ने 2.500 किलो चरस, 1.644 किलो हैरोईन, 35.500 किलो चूरा पोस्त बरामद की गई।

तस्करों से पुलिस द्वारा 1 लाख 28 हज़ार 410 रूपए की ड्रग मनी के साथ साथ 32 बोर की एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन, 9 एमएम की एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन, 3 कारतूस, एक मोटर साईकल और एक कार बरामद की गई।

डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि इसके अतिरिक्त एक्साईज़ एक्ट के अधीन 82 केस दर्ज करके अवैध शराब के 82 तस्करों को अरेस्ट किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों से 1189500 एमएल अवैध शराब, 9180 किलो लाहन तथा शराब भट्टियां ज़ब्त की गई।

आर्म्स एक्ट के अधीन पुलिस द्वारा 4 केस दर्ज करके 9 अपराधियों को अरेस्ट किया गया और आरोपियों से 32 बोर के 4 पिस्तौल, एक 9 एमएम का पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किए गए।

डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि बार्डर रेंज में चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक लाईसेंसशुदा 51711 में से 42638 हथियार जमा हो चुके हैं।

अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति

डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि बार्डर रेंज के अंर्तगत आते सभी जिलों के एस.एस.पी. को निर्देश हैं कि ड्रग तस्करी, अवैध शराब की सप्लाई चेन को ध्वस्त किया जाए।

अपराधियों पर सख्ती की जाए। इसका उद्देश्य ये है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कहीं भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो।

डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि बार्डर रेंज में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के लिए कहा गया है।

डीआईजी राकेश कौशल ने आम नागरिकों से अपील की है कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का सहयोग करें।

किसी भी अपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अमन कानून व्यवस्था कायम रखी जाए।

 

——————————————————————-

सीएम मान ने बताया – आखिर केजरीवाल जेल में क्यों है, केजरीवाल गल्तियां क्या हैं…. देखें वीडियो

—————————————————————–

BJP नेता भिड़े, चले लात घूंसे, टेबल, कुर्सियां – देखें वीडियो 

——————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1