Prabhat Times

Phagwara फगवाड़ा। (additional Chief Secretary took stock of wheat procurement in Phagwara grain market)  पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (कर) विकास प्रताप ने आज फगवाड़ा अनाज मंडी में गेहूं की चल रही खरीद का निरीक्षण किया।

उन्होनें कहा कि किसानों की उपज का एक-एक दाना उचित समय में खरीदा और लिफ्टिंग किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नमी की मात्रा की जांच के लिए गेहूं के ढेरों की जांच की।

उन्होंने किसानों और आढ़तियों से फसल खरीद पर भी चर्चा की, जिन्होंने उन्हें बताया कि पूरी प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के चल रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि फसल का भुगतान तय समय के भीतर किसानों के खातों में जमा किया जा रहा है।

अधिकारियों ने ए.सी.एस को बताया गया कि अब तक जिले भर की मंडियों में 278977 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है,

जिसमें से 274548 मीट्रिक टन से अधिक फसल विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदी जा चुकी है।

पांचाल ने कहा कि किसानों को उनकी उपज की खरीद के बदले शत-प्रतिशत भुगतान तुरंत खातों में ट्रांसफ़र किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को 571.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग भी लगातार की जा रही है और अब तक 75 प्रतिशत से अधिक लिफ्टिंग की जा चुका है।

डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि फसल की सबसे ज्यादा आमद और खरीद फगवाड़ा मंडी में हुई है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अनाज मंडी में अब तक 55622 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

जिले में चल रही खरीद गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए ए.सी.एस विकास प्रताप ने कहा कि एजेंसियों द्वारा किसानों की फसल के एक-एक दाने की चुकाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों, आढ़तियों और अन्य प्रतिभागियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की टीमों द्वारा पूरी खरीद प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने उचित व्यवस्था की है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले भर में 44 स्थाई एवं 33 अस्थाई ख़रीद केंद्र स्थापित किये गये हैं।

वर्णनयोग्य है कि चालू सीजन के दौरान 378780 मीट्रिक टन गेहूं की आमद होने की उम्मीद है।

इस अवसर पर फगवाड़ा के एस.डी.एम. जशनजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1