Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(students in canada will be allowed to work only 24 hours a week) कनाडा की सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए एक नया रूल बनाया है, जिसके तहत अब विदेशी छात्रों सप्ताह में महज 24 घंटे तक ही काम करने की अनुमति मिलेगी.

यह नया रूल सितंबर से लागू होने कर दिया जाएगा.

पहले विदेशी छात्रों को 20 घंटे से ज्यादा टाइम तक कॉलेज कैंपस से बाहर काम करने की परमिशन थी.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार से इस संबंध में नया नियम प्रभाव में आएगा.

कनाडा में इंडियन स्टूडेंट्स समेत अन्य दूसरे देशों से पढ़ने आने वाले छात्र सितंबर से सप्ताह में 24 घंटे ही कॉलेज परिसर से बाहर काम कर सकेंगे.

मिनिस्टर ऑफ इमाग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशीप  मार्क मिलर ने सोमवार को इस संबंध ब्यान जारी किया.

जिसमें कहा, “स्टूडेंट्स को हर हफ्ते कॉलेज परिसर से बाहर 20 घंटे से ज्यादा काम करने की मंजूरी देने वाली अस्थायी नीति 30 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो जाएगी.”

कहा गया है, “हम छात्रों द्वारा प्रति सप्ताह परिसर से बाहर काम करने के घंटों की संख्या को बदलकर 24 घंटे करना चाहते हैं.”

आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने देश में कामगारों की कमी को पूरा करने के लिए कोविड-19 के दौरान इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए काम की 20 घंटे की लिमिट को अस्थायी तौर पर माफ कर दिया था.

विदेशी छात्रों में बहुतायत में हैं भारतीय 

अब यह छूट मंगलवार को समाप्त होने जा रही है. कनाडा के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में भारत से पढ़ने जाने वाले छात्रों की भी संख्या बहुत ज्यादा है. कना

डाई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा ब्यूरो 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में उस साल इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या 3,19,130 थी.

एकेडमिक परफॉर्मेंस में गिरावट

जानकारी के मुताबिक कनाडा गवर्नमेंट का मानना है कि सप्ताह 28 घंटे से ज्यादा समय कॉलेज कैंपस के बाहर वर्किंग ऑवर्स में देने से स्टूडेंट्स के एकेडमिक परफॉर्मेंस में बहुत गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि दुनिया में ज्यादातर देश अपने यहां पढ़ने आने वाले विदेशी स्टूडेंट्स के लिए उनकी पढ़ाई के दौरान काम करने के घंटों की सीमा तय करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका में काम करने के घंटों की सीमा निर्धारित

प्रति सप्ताह 28 घंटे से अधिक काम करने वाले छात्रों की शैक्षणिक प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी गई है।

अधिकांश देश अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उनके पढ़ाई के दौरान काम करने के घंटों की सीमा निर्धारित करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपनी नीति में बदलाव किया है।

यहां प्रत्येक छात्र को दो हफ्तों में 48 घंटे काम करने की अनुमति दी गई है।

अमेरिका में भी छात्रों को कैंपस से बाहर काम करने की अनुमति देने से पहले अतिरिक्त मानदंडों को पूरा करना होता है।

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1