Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jalandhar accident happened while hoisting nishan sahib 2 men dead) जिला जालंधर के शंकर गांव में ब़डा हादसा हुा है। शंकर गांव के पास निशान साहिब चढ़ा रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बजूहां कलां के रहने वाले बूटा सिंह और महिंदर सिंह के रूप में हुई है।

थाना नकोदर की चौकी शंकर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शंकर चौकी के इंचार्ज जसपाल ने बताया कि ये घटना शनिवार को सुबह की है। दोनों मरने वाले दोनों व्यक्ति गांव बजूहां कलां के रहने वाले हैं

। दोनों की शंकर गांव में जमीन थी और दोनों पहले यहीं रहा करते थे। मगर वह वहां से शिफ्ट हो गए थे।

मरने वाले दोनों व्यक्ति संधू जात थे। शिफ्ट होने से पहले संधू जात वालों ने गांव शंकर में एक पूजा स्थान बनाया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बड़ा निशान साहिब लगाते में हुआ था।

चौकी शंकर के इंचार्ज ने बताया कि उक्त जगह पर बैसाखी के दिन संधू कास्ट के लोग पूजा के लिए आते हैं।

इसी के लिए आज भी भारी मात्र में संधू कास्ट के लोग इकट्ठा हुए थे।

सभी ने माना था कि वह इस बार पूजा स्थान पर बड़ा निशान साहिब लगाएंगे। वही निशान साहिब लगाने के लिए आज सभी वहां पर इकट्ठा हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार निशान साहिब लगाते वक्त लोहे का पोल अचानक पास से गुजर रही बिजली की तारों पर टच हो गया।

इतने में नीचे खड़े बूटा सिंह और महिंदर सिंह बुरी तरह उक्त घटना में झुलस गए।

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उक्त युवकों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

जिसके बाद परिवार दोनों को प्राइवेट अस्पताल ले गया तो वहां भी डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शवों को अपने कब्जे में नहीं ले पाई है।

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1