Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (800 essential drugs prices will increase) आज 1 अप्रैल है और आज से भारत में 800 से ज्यादा दवाएं महंगी होने जा रही हैं।
दरअसल, सरकार ने होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में कई बदलाव किए हैं जिसके तहत कई दवाओं की कीमतें अब बढ़ जाएंगी।
इन दवाओं की कीमतों में करीब 12% की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इसके तहक राष्ट्रीय आवश्यक दवा सूची (NLEM) में 0.0055 प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में कुछ ऐसी दवाएं भी शामिल हैं जो कि रोजमर्रा की आम समस्याओं में काम आती हैं। तो, आइए, जानते हैं कौन सी हैं ये दवाएं
पेरासिटामोल की कीमत 130% बढ़ी
खबरों के मुताबिक पेरासिटामोल की कीमतों 130% तक बढ़ोतरी हुई है।
दरअसल, ये एक ऐसी दवा है जो कि बुखार समेत कई बीमारियों में होने वाले इस लक्षण को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होती है।
इसकी कीमतों में बढ़ोतरी आम आदमी के लिए थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
पेनकिलर और एंटीबायोटिक दवाएं भी महंगी
पेनकिलर, एंटीबायोटिक और एंटी-इंफेक्शन की दवाएं भी महंगी हो गई हैं।
पेनिसिलिन जी 175% महंगा हो गया है तो, एज़िथ्रोमाइसिन और कुछ अन्य दवाएं भी महंगी हो गई हैं।
इसके अलावा भी इस लिस्ट में कई स्टेरॉयड भी शामिल हैं।
ये दवाएं भी हुई महंगी
इन दवाओं के अलावा एक्सीसिएंट्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।
ये 18-262% बढ़ी है और इनमें शामिल है ग्लिसरीन और प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सहित सॉल्वैंट्स।
ये 263% से 83% महंगे हुए हैं। इसके अलावा कुछ इंटरमीडिएट्स दवाओं की कीमतें भी 11% से 175% के बीच बढ़ी हैं।
आखिर क्यों इतने बढ़ाए गए दवाइयों के दाम?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सालों में फार्मा सेक्टर से जुड़े प्रोडक्ट 15 से 100 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं।
इन प्रोडक्ट में पैरासिटामोल, ग्लिसरीन, प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सॉल्वैंट्स आदि शामिल हैं।
पेनिसिलिन भी महंगी हो गई। इसके चलते भारतीय दवा निर्माताओं ने सरकार ने मेडिसिन फॉर्मूलेशन के दामों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की परमिशन मांगी।
अन्य दवाइयों के दामों में भी वे 20 प्रतिशत का इजाफा करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने उन्हें 12 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की परमिशन दी।
साल 2023 में दवा कंपनियों ने 11 प्रतिशत रेट बढ़ाए थे।
आज से महंगी हो गईं ये दवाइयां
विटामिन टैबलेट्स, स्टेरॉयड, पेन किलर्स, TB, कैंसर, मलेरिया, HIV एड्स, एंटी-बयोटिक्स, एंटी डोट्स, एनीमिया, पार्किंसंस, डिमेशियां की दवाएं, एंटी-फंगल मेडिसिन, दिल की बीमारी वाली दवाइयां, त्वचा रोग से जुड़ी औषधियां, प्लाजमा, एंटी-वायरल मेडिसिन, एंटीसेप्टिक्स और कीटाणुनाशक
खबरें ये भी हैं…
- सरकार का बड़ा फैसला! 15 अप्रैल से फोन पर बंद हो रही है ये सर्विस
- जालंधर के इस पॉश एरिया में पुलिस रेड, IPL मैच पर सट्टा लगाते चर्चित बुकी काबू
- अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने दिया Video संदेश, शुरू किया ये अभियान
- BJP के लिए सिरदर्द बना पूर्व MLA Sheetal Angural! सामने आए Drug Mafia से कनेक्शन!
- SBI ने ग्राहकों पर बढ़ा आर्थिक बोझ, बैंक ने इन डेबिट कार्ड्स के बढ़ा दिए चार्ज
- दीवानगी! 1.10 CR में बिका iphone का ये माडल
- हाईवे पर जल्द खत्म होंगे Toll Plaza, ये है सरकार का प्लान
- जालंधर – दल बदलने वाले MP, MLA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस का एक्शन, ऐसे होगी प्रदर्शनकारियों की पहचान
- सुशील रिंकू, शीतल अंगुराल के दल बदलने पर CM Bhagwant Mann ने ट्वीट कर कही ये बात
- इंतजार खत्म! फिर होगी ‘गुत्थी-कप्पू’ की फाइट! इस शो में साथ दिखेंगे Kapil Sharma-Sunil Grover
- ED कस्टडी से Arvind Kejriwal ने पत्नी सुनीता के हाथ भेजा ये भावुक मैसेज, देखें वीडियो
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel