Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (30 april punjab band viral post Fake) 30 अप्रैल को पंजाब बंद की सोशल मीडिया पर वॉयरल पोस्ट को लेकर असमंजस खत्म हो गया है।

 30 अप्रैल को पंजाब बंद नहीं होगा। पंजाब में मार्किट, स्कूल, कॉलेज सब रूटीन में खुलेंगे। वॉयरल पोस्ट फेक पाई गई है।

बता दें कि सुबह से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वॉयरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि पहलगाम हमले को लेकर 30 अप्रैल को पंजाब बंद का आहवान किया गया है।

वॉयरल पोस्ट में कहा गया है कि राज्य के सभी उद्योग, इकाइयां, दुकानें, फैक्ट्रीयां, स्कूल, ट्रांसपोर्ट 30 अप्रैल को बंद रखने में सहयोग करें।

इसमें निवेदक के तौर पर धार्मिक और व्यापारिक संगठनों का लिखा गया है।

अब इस पोस्ट का सच सामने आ गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पोस्ट को फेक बताया गया है। बुधवार 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कोई कॉल नहीं है। पंजाब बंद करने के लिए किसी भी धार्मिक या व्यापारिक संगठन ने कॉल नहीं दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये वॉयरल पोस्ट पूरी तरह से फेक है। जांच शुरू करवाई गई है कि ये पोस्ट कहां से सोशल मीडिया पर अपलोड हुई और किसने वॉयरल कर माहौल खराब करने की कोशिश की।

अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने पब्लिक से ऐसी अफवाहों से बचने के अपील की है। साथ ही अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट को न लाइक करें और न ही शेयर।

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1