Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Lakhs of rupees looted from gambling den in ​Jalandhar) शनिवार देर रात जालंधर में बड़ी वारदात की खबर चर्चा में है। पता चला है कि किशनपुरा एरिया में चल रहे जुए के अवैध अड्डे पर कुछ गैंगस्टरों ने जुआ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

चर्चा है कि 10 लाख से अधिक का जुआ लूट की वारदात हुई है। ये भी पता चला है कि जुआ लुटेरे मौके से लुधियाना के एक जुआरी की रिवाल्वर भी लूट ले गए हैं।

जानकारी के मुताबिक दीवाली त्यौहार नज़दीक आते ही जुए के अड्डे चलाने वाले, जुआरी, और गैंगस्टर सक्रिय हो चुके हैं।

पता चला है कि बीती रात किशनपुरा एरिया में धार्मिक स्थल के निकट एक शाप कम रेज़ीडेंस जगह पर जुए का अड्डा चल रहा था।

इस जगह पर जालंधर, लुधियाना के कुछ पेशेवर जुआरी दांव लगा रहे थे। जुए के अड्डे पर हाथ आजमाने के लिए जालंधर और लुधियाना के कई पंटर मौजूद थे।

इसी बीच देर रात लगभग 2 बजे जुए के अड्डे पर कुछ नामी गैंग से जुड़े गुर्गों ने अचानक जुए के अड्डे पर धावा बोल दिया।

सूत्रों ने बताया कि बदमाशों के पास वेपन भी थी। पिस्तौल की नोक पर मौके से जुए के लगभग 15 लाख रूपए कैश लूट लिए। और लुधियाना के एक जुआरी से बदमाश उसका लाईसेंसी वेपन भी छीन ले गए।

जुए के अड्डे पर लूट की ये खबर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस कारोबार से जुड़े कुछ पुलिस वालों के पास इसकी सूचना है, लेकिन अधिकारिक तौर पर शिकायत न होने के कारण इस बड़ी वारदात को लेकर सभी चुप्पी साधे हुए हैं।

———————————————

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel