Prabhat Times

Nawanshahar नवांशहर। (most wanted criminal killed in Nawanshahr encounter) नवांशहर पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान खतरनाक अपराधी वरिन्द्र सिंह को मार गिराया है।

एनकाउंटर के तुरंत बाद मौके पर आए डीआईजी सतिन्द्र सिंह ने खुलासा किया है कि वरिन्द्र सिंह नवांशहर में ग्रेनेड अटैक और श्री हरगोबिंदपुर एरिया के एक गांव को सरपंच मर्डर केस में वांटेड था।

मारा गया क्रिमिनल वरिन्द्र सिंह ए-ग्रेड गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया और मनु के कहने पर पंजाब में ड्रग, मर्डर और आंतकी वारदाते कर रहा था।

गैंगस्टर वरिन्द्र की फायरिंगं से बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

डीआईजी सतिन्द्र सिंह ने एनकाउंटर को लेकर खुलासा किया कि पिछले दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एरिया में गैंगस्टर सक्रिय हैं।

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जा रही थी। आज बलाचौर के थाना सदर एरिया में पुलिस टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान बाईक सवार युवक को रूकने का ईशारा किया तो बाइक सवार युवक ने भागने की कोशिश की।

पुलिस टीम ने रोकना चाहा तो युवक ने पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग कर दी।

पुलिस कर्मी बाल बाल बचे और सेल्फ डिफेंस में पुलिस टीम द्वारा की गई

फायरिंग में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां मैडिकल टीम ने युवक को मृत घोषित किया।

नवांशहर में ग्रेनेड अटैक, श्री हरगोबिंदपुर साहिब में सरपंच मर्डर केस में वांटेड था आरोपी

डीआईजी सतिन्द्र सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि मारा गया युवक वरिन्द्र सिंह वासी पंडौरी, गोला, तरनतारन का रहने वाला है।

पिछले समय से वरिन्द्र ए-ग्रेड गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया और मनु के ईशारे पर काम कर रहा था।

गैंगस्टर वरिन्द्र सिंह का नाम पिछले दिनों नवांशहर में हुए ग्रेनेड अटैक केस की इनवेस्टीगेशन में सामने आया था।

वरिन्द्र को ग्रेनेड अटैक केस में नामजद किया गया था। इसके अतिरिक्त वरिन्द्र पिछले दिनो श्री हरगोबिंदपुर के एक गांव के सरपंच जुगराज सिंह के मर्डर केस में भी मुख्यारोपी था।

जेल से जमानत पर आया था वरिन्द्र

डीआईजी सतिन्द्र सिंह ने बताया कि मारे गए अपराधी वरिन्द्र के खिलाफ ड्रग, मर्डर, आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है।

आरोपी वरिन्द्र पहले जेल भी जा चुका है और जमानत पर छूटा था। वरिन्द्र इन दिनों में गोपी नवांशहरिया और मनु के ईशारे पर क्रिमिनल गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

 

———————————————

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel