Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (lahore blast airport closed india operation sindoor) पाकिस्तान में फिर खलबली मची है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लाहौर में ताबड़तोड़ तीन धमाके हुए हैं.

पाक मीडिया का दावा है कि लाहौर में ड्रोन से अटैक हुए हैं. लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई है.

इसके बाद सायरन की आवाजें भी सुनी गईं. खुद पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. धमाकों के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. आसमान में धुएं का गुब्बार देखा गया.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि वे धमाकों की जगह और उनकी वजह का पता लगा रहे हैं.

लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास वाल्टन रोड पर कई धमाके सुने गए. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने धुएं के गुबार देखने की खबर दी है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. हताहतों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

चश्मदीदों के मुताबिक दो से तीन धामाके हुए हैं, वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि ये हमला मिसाइल से किया गया था.

खबरों के मुताबिक धमाको के बाद लाहौर ऑल्ड एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. जिसके वजह से कई उड़ाने प्रभावित हुई है और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पंजाब में धमाको की आवाज, अमृतसर के गांव जेठूवाल में मिली बमनुमा वस्तु, मचा हड़कंप 

ऑपरेशन सिंदूर के 24 घंटे के बाद बुधवार-गुरुवार की मध्य रात को पंजाब में धमाकों की आवाज सुनाई दी। ये आवाज अमृतसर में सुनाई दी। अमृतसर में रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच 6 धमाकों की आवाजें लोगों ने सुनी। हालांकि, रात को ये साफ नहीं है कि धमाके किस वजह से हुए।

लेकिन दिन निकलते ही अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव जेठूवाल, जैंतीपुर में छप्पड़ में बमनुमा वस्तु मिली है। दावा किया जा रहा है कि ये मिसाइल के खोल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बमनुमा वस्तु ज़ब्त की है। सेना अधिकारी भी जांच कर रहे हैं।

इस घटना से बार्डर से सटे इन गांवो में दहशत है। लड़ाई के डर से लोगों ने कई कई दिनों का राशन एकत्र कर लिया है।

आधी रात को अमृतसर में दोबारा ब्लैकआउट

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आवाज बहुत तेज थीं, जिससे लोग डर गए। रात ही अमृतसर में 10.30 से 11 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, लेकिन इससे 3 घंटे बाद रात 1.56 बजे दोबारा से पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। ये ब्लैकआउट करीब ढाई घंटे तक रहा। अलसुबह 4.30 बजे लाइट वापस आई।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना तबाह 

कम नहीं हो रही पाक की मुश्किलें

पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. जहां 22 अप्रैल के बाद से पाकिस्तान खौफ में जी रहा ता, 7 मई को ये खौफ उसकी सबसे खौफनाक रात में बदल गया.

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लांच करते हुए पाकिस्तान और POK में कई हमले किए और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.

सेना के द्वारा दावा किया गया कि इन ठिकानों से भारत पर हमले की योजना बनाई जा रही थी. भारत के इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के करीब 100 आतंकी मारे गए हैं, जिसके बाद कई आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है.

—————————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1