Prabhat Times

इस्लामाबाद। (train hijack baloch army hostages terrorist attack) पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया। BLA ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर कब्जा किया। 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है।

पाकिस्तानी अखबार ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से रिपोर्ट दी है।

शाहिद ने बताया, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस दौरान 6 सैनिकों की मौत हो गई है।’

पाकिस्तानी सेना ने हमले वाली जगह के लिए एक ट्रेन रवाना कर दी है। इसमें सैनिक और डॉक्टरों को रवाना किया गया है।

पाकिस्तानी सेना ने हमले वाली जगह के लिए एक ट्रेन रवाना कर दी है। इसमें सैनिक और डॉक्टरों को रवाना किया गया है।

पाकिस्तान सरकार बोली- इमरजेंसी लागू

क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर पहरो कुनरी और गदालार के बीच भारी फायरिंग की खबर आई। इसके बाद इलाके में इमरजेंसी के आदेश जारी कर दिए गए।

ट्रेन में 9 कोच थे, जिनमें 500 यात्री सवार थे। इसे हथियारबंद लोगों ने टनल नंबर-8 में रोक लिया। सरकार यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

सरकार ने बताया कि मौके पर अफसरों को पहुंचने में मुश्किल आ रही है, क्योंकि यह पथरीला इलाका है।

क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। सभी डॉक्टरों, स्पेशलिस्ट, कंसलटेंट और नर्सों को अस्पताल पहुंचने कहा गया है।

BLA ने बयान जारी किया, कहा- पटरियां उड़ा दीं

एक बयान में BLA ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया है। रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया है, जिसकी वजह से जाफर एक्सप्रेस रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।

बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट्स शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे। अगर किसी तरह का सैन्य हस्तक्षेप हुआ, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया गया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिन्हें फतेह स्क्वाड, STOS और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन प्राप्त है।

अगर हमारे खिलाफ कोई मिलिट्री ऑपरेशन करने की कोशिश की गई तो हम सभी बंधकों को मार देंगे। इस कत्ल-ए-आम की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।

बलूचिस्तान प्रांत में बताया जा रहा है कि बोलान इलाके में ट्रेन सुरंग के अंदर पहुंची, जब यह हमला हुआ. ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी. मसलन, ट्रेन सुरंग नंबर 8 में ट्रेन जैसे ही पहुंची तो ट्रैक पर धमाका हो गया. ट्रेन रुक गई और हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग की और इसमें ड्राइवर जख्मी हो गया.

क्वेटा से पेशावर तक चलती है जाफर एक्सप्रेस

जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के बीच हर रोज चलती है. यह एक यात्री ट्रेन है. ये ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन के एक हिस्से के साथ यात्रा करते हुए, 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी तय करती है. ये दूरी कवर करने में ट्रेन को 34 घंटे 10 मिनट लगते हैं.

पाकिस्तानी सेना के 100 से ज्यादा जवान भी बंधक

बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बयान में कहा है कि उनके पास 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान बंधक हैं. इस बीच बीएलए ने पाकिस्तानी आर्मी के छह जवानों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो सभी को मार दिया जाएगा. बलूचिस्तान में लंबे समय से पाकिस्तान का विरोध होता है.

क्या पाकिस्तान सरकार करेगी बीएलए से बातचीत?

पाकिस्तान के एक पत्रकार शहर खान ने बताया कि पाकिस्तान की सिक्योरीट फोर्सेज ने हालिया टेरर वेव में बड़े आतंकियों को पकड़ा है. एक ऐसा खास तबका है जो अमन नहीं चाहता. एक ट्रेन को हाईजैक बना लिया जाता है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी हैं. ये एजेंडा लैंड का नहीं है. ये एजेंडा आपके माइंडसेट का है और आप टेररिज्म फैला रहे हैं. पाकिस्तानी फोर्सेज इसका जवाब भी दे रही है. मसलन, पाकिस्तान की हुकूमत यहां पर निगोशियेशंस करेगी, ऐसा नहीं लगता.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1